मोहाली में 24 घंटे में गन प्वाइंट पर दूसरी बड़ी लूट, ज्वेलर से लूटे सोना-चांदी के भरे 3 बैग, बदमाशों ने दो दिन की थी रैकी
Loot in Jewelery Shop Mohali मोहाली में बीते 24 घंटे में लूट की दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। मोहाली पुलिस अभी लूट की पहली वारदात को सुलझाने में लगी थी तभी ज्वेलरी शाप में लूट की दूसरी घटना ने पुलिस विभाग ने खलबली मचा दी।

जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली में बीते 24 घंटे में लूट की दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहली वारदात शुक्रवार को डेराबस्सी में दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये की लूट हुई थी। 5 से 6 बदमाश गन प्वाइंट पर प्रापर्टी डीलर से पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में अभी तक पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है। वहीं, मोहाली पुलिस अभी लूट की पहली वारदात को सुलझाने में लगी थी कि तभी ज्वेलरी शाप पर लूट की दूसरी घटना ने पुलिस विभाग ने खलबली मचा दी।
खरड़ -लांडरां रोड पर शनिवार रात को ज्वेलरी की दुकान से चार नकाबपोश गन प्वाइंट नकदी और सोना चांदी लूटकर फरार हो गए। बदमाश प्रेम ज्वेलर्स शाप से 15 किलो सोना, 25 किलो चांदी व कुछ कैश से भरे तीन बैग लूट कर ले गए हैं। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किए हैं।
बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जिस समये ज्वेलरी शाप मालिक रात नौ बजे के करीब दुकान बंद कर घर जाना वाला था, लेकिन इससे पहले ही चार नकाबपोश दुकान में घुस गए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी-2 सुखजीत सिंह विर्क, एसएचओ सोहाना गुरजीत सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। लूट के बाद सभी पीसीआर पार्टी को मैसेज फ्लैश कर दिया गया है। एसएसपी मोहाली विवेकशील सोनी ने शहर में नाकाबंदी के निर्देश दे दिए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने ज्वेलरी शाप पर लूट करने से पहले दो दिन तक रैकी की थी। पुलिस ने ज्वेलर्स मालिक परवीन के अलावा पूरे स्टाफ के मोबाइल फोन की रिकार्डिंग खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि इस लूट की घटना में दुकान पर काम करने वाले स्टाफ के लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं, पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि लूट की वारदात के बाद बदमाश बनूड़ की तरफ भागे हैं। लुटेरों ने राजपुरा में गाड़ी बदली है, जहां वह सीसीटीवी में कैद भी हुए हैं।
ज्वेलरी शाप मालिक परवीन ने पुलिस को बताया कि एक हफ्ता पहले उसकी एक व्यक्ति से बहस हुई थी। इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि जिससे परवीन की बहस हुई है उसका भी इस लूट की घटना में हाथ हो सकता है।
परवीन कुमार खरड़ का रहने वाला है, जिसकी प्रेम ज्वेलर के नाम से लांडरां-खरड़ रोड पर दुकान है। परवीन रोजाना आठ से नौ बजे के बीच दुकान बंद कर घर चला जाता है। दुकान में कीमती सामान सोना, चांदी व कैश रोजाना की तरह बैग में रखकर घर ले जाता था। शनिवार रात करीब सवा नौ बजे सोने, चांदी व कैश से भरे तीन बैग अपनी दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी में रख रहा था। जब वह तीन बैग गाड़ी में रखकर दोबारा दुकान में गया, तो चार नाकाबपोश लुटेरे वहां आए जिनके पास बंदूक थी। लुटेरों ने गाड़ी की खुली डिग्गी से सोने चांदी के बैग निकाले और वहां से फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।