Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोहाली में देह व्यापार की आड़ में लूट, वाट्सएप पर भेजी जाती थी फोटो, प्रीति और स्वीटी देती थी वारदात को अंजाम

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 02:45 PM (IST)

    मोहाली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो लोगों से देह व्यापार के नाम पर लूट करते थे। गैंग के सदस्य लोगों को वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजते थे और बाद में उनसे लूटपाट करते थे।

    Hero Image
    मोहाली पुलिस की गिरफ्त में गैंग के आरोपित।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो लोगों से देह व्यापार के नाम पर लूट करते थे। गैंग के सदस्य लोगों को वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजते थे और बाद में उनसे लूटपाट करते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंग ने सोशल मीडिया की साइट जस्ट डायल पर एस्काट सर्विस के नाम से एक कंपनी बना रखी थी। जिसकी आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाकर युवाओं को जाल में फंसाया जाता था। 

    इसपर संपर्क करने वालों को लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी। डील फाइनल होने पर तय जगह पर लड़की को भेजा जाता था। इसके बाद लूट का असली खेल शुरू होता था। दरअसल गैंग की दो युवतियां प्रीति और स्वीटी को कस्टमर के पास भेजा जाता था। ये युवतियां उनसे झगड़ा करती थीं और फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लेती थी। इसके बाद यह गैंग उनसे लूट करता था और मौके से फरार हो जाता था।

    इस मामले में मोहाली पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फेज-8 थाना पुलिस ने गैंग के लोगों को पकड़ा है इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक यह गैंग लोगों को वाट्सएप के जरिये लड़कियों की फोटो भेजकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था। पुलिस ने गैंग से एक वरना कार व स्नैच किया गया मोबाइल भी बरामद किया है।

    डीएसपी सिटी -2 हरसिमरत बल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में बलकार सिंह निवासी दिडबा जिला संगरूर, इंसाफ सिंह निवासी पट्टी जिला तरनतारन, प्रीति निवासी गांव सोहाना, गुरविंदर सिंह निवासी गांव नशहरा पनुआ जिला तरनतारन, स्वीटी निवासी गांव कुंभड़ा, विशाल गिल व राहुल उर्फ पंडित शामिल हैं।

    आरोपित बलकार सिंह इस समय गांव सोहाना व आरोपित गुरविंदर सिंह गांव कुंभड़ा स्थित पीजी में रह रहे थे। विशाल गिल व राहुल उर्फ पंडित फरार बताए जा रहे हैं। आरोपित बलकार सिंह, इंसाफ सिंह व प्रीति तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। जबकि आरोपित गुरविंदर सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। इसके अलावा आरोपित स्वीटी एक दिन के पुलिस रिमांड पर है। उनसे पूछताछ चल रही है।

    वन विभाग के दफ्तर के सामने लूट की वारदात को दिया अंजाम

    डीएसपी सिटी-2 हरसिमरत बल ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी विशांत चौधरी और पंचकूला के उसके दोस्त देवी लाल को इस गैंग ने अपना शिकार बनाया था। विशांत चौधरी ने पुलिस को बताया था कि 12 जुलाई को वह अपने दो साथियों के साथ मोहाली आया था। उसके दोस्त हैप्पी ने अपने मोबाइल से जस्ट डायल पर एस्काट सर्विस का नंबर डायल किया। इसके बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि क्या आपको सर्विस चाहिए। साथ ही लड़कियों की फोटो भेज दी गई। उन्होंने एक लड़की की फोटो सिलेक्ट की और डील तय होने पर वन विभाग के दफ्तर के पास एक लड़की उनकी कार में आकर बैठ गई। हालांकि लड़की वह नहीं थी जिसका फोटो भेजा गया था। युवती ने अपना नाम प्रीति बताया और उससे छह हजार रुपये मांगे। मना करने पर उसने झगड़ा किया और फोन कर बलकार सिंह को मौके पर बुला लिया। बलकार कार में अपने साथियों सहित आया। उसने फेज-7/8 लाइटों के पास पेट्रोल पंप के आगे उनकी गाड़ी घेरकर मारपीट की और उसका फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने उनके बयान पर मामला दर्ज कर उक्त गैंग के सदस्यों को पकड़ा था।