मोहाली में पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के घर पर लूट, मां को बंधक बना नौकर ने की वारदात
पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला के मोहाली फेज-7 स्थित कोठी में उनकी मां को बंधक बनाकर चोर सोने के गहने और लाखों रुपये कैश लेकर फरार हो गए। जसविंदर भल्ला की मां की शिकायत के बाद मटौर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। मशहूर पंजाबी कॉमेडियन व कलाकार जसविंदर भल्ला के मोहाली स्थित घर पर लाखों रुपयों की लूट हुई है। कलाकार जसविंदर भल्ला की 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को बंधक बनाकर मोहाली फेज-7 स्थित कोठी से चार बदमाश लाखों रुपये चोरी कर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात को घर पर काम करने वाले नौकर ने ही अंजाम दिया है। नौकर ने साथियों सहित वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद मटौर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चोरों ने घर से सोने के गहने, जसविंदर भल्ला की .32 बोर की रिवॉल्वर और लाखों रुपये कैश चोरी किया है। हालांकि घर से और क्या क्या चोरी हुआ है इसकी भी जांच चल रही है। पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम को ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि जिस नौकर ने साथियों सहित वारदात को अंजाम दिया उसे 10 दिन पहले ही नौकरी पर रखा था। फिलहाल पुलिस चोरी कर फरार हुए नौकर और उसके साथियों की तलाश में झापामारी कर रही है।
लूट की घटना को नौकर आर्यन ने अपने तीन साथियों अंजाम दिया है। जिस समय वारदात की गई उस समय भल्ला परिवार सहित लुधियाना में किसी फंक्शन शामिल होने गए था और उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थी। आरोपित नौकर के साथियों सहित भल्ला की मां के हाथ-पैर रस्सियों से बांधे थे। जब बदमाश लूट कर फरार हो गए तो बुजुर्ग ने रस्सी से बंधे अपने हाथ-पांव खोले और भल्ला के साथी कलाकार बालमुकुंद शर्मा को फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद बालमुकुंद शर्मा ने जसविंदर भल्ला को फोन पर सूचना दी और उन्हें तुरंत मोहाली आने के लिए कहा। शाम को जब भल्ला वापस घर लौटे तो उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी। मौके पर एसपी सिटी जगबिंदर सिंह, डीएसपी व एसएचओ मटौर नवीन पाल महल पहुंचे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों लुटेरे वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व भल्ला के बयानों पर नौकर आर्यन सहित कुल 4 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नौकर आर्यन मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।
लाखों के गहने व लाइसेंसी रिवाल्वर भी ले गए साथ
हालांकि जसविंदर भल्ला ने इस मामले में जानकारी देने से इंकार किया है। लेकिन एसएचओ नवीन पाल ने बताया कि नौकर आर्यन ने भल्ला की गैर मौजूदगी में अपने तीन साथियों को घर बुलाया और भल्ला की मां को कुर्सी पर रस्सियों से बांध दिया। फिर कानों की बालियां व हाथों से चूड़ियां निकाल ली। उसके बाद कोठी की पहली मंजिल पर भल्ला व उनके बेटे पुखराज के कमरे से लाखों रुपये कैश, भल्ला की .32 बोर लाइसेंसी रिवॉल्वर और सोने के गहने लेकर फरार हो गए।
नौकर को 10 दिन पहले रखा था, नहीं हुई थी वेरिफिकेशन
एसएचओ नवीन पाल ने बताया कि जसविंदर भल्ला ने नौकर आर्यन को 10 दिन पहले ही नौकरी पर रखा था, जिस कारण उसकी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुई थी। आर्यन को भल्ला के पास पहले काम कर रहे विश्वास पात्र नौकर ने रखवाया था। कॉमेडियन जसविंदर भल्ला भी कुछ समय पहले लुधियाना से मोहाली शिफ्ट हुए हैं। फेज- 7 में उनकी कोठी है जहां वह परिवार सहित रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।