मोहाली में ऑटो चालक की करतूत, महिला ने ऑटो में बैठने से मना किया तो उसे सरेआम पीटा, कपड़े फाड़े
मोहाली फेज- 6 स्थित मैक्स अस्पताल के बाहर एक ऑटो चालक ने महिला को सरेआम पीट दिया। आरोपित ऑटो चालक ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए। महिला के साथ मारपीट करने के बाद आरोपित चालक अपना ऑटो वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली फेज- 6 स्थित मैक्स अस्पताल के बाहर एक ऑटो चालक ने महिला को सरेआम पीट दिया। ऑटो चालक ने महिला को पीट-पीटकर घायल कर दिया। आरोपित ऑटो चालक ने महिला के कपड़े तक फाड़ दिए। महिला के साथ मारपीट करने के बाद आरोपित चालक अपना ऑटो वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया है। आरोपित महिला के कान से एक सोने की बाली लेकर भागा है। घायल महिला की पहचान संयोगिता के रूप में हुई है, जोकि चंडीगढ़ के सेक्टर-52 की रहने वाली है। संयोगिता मैक्स अस्पताल में हेल्पर की नौकरी करती है।
आरोपित ऑटो चालक ने जब संयोगिता के कान से बाली झपटी तो वह बेहोश हो गई, जिसे लोगों ने फेज-6 सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हैरानी की बात है कि घटना के बाद पुलिस अब तक घायल महिला के बयान लेने नहीं पहुंची है।
घायल संयोगिता ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े 5 बजे वह मैक्स अस्पताल से छुट्टी के घर के लिए निकली थी। उसने सेक्टर- 56 गुरुद्वारा साहिब के सामने ऑटो को रोका। ऑटो चालक ने संयोगिता से सेक्टर -52 जाने के लिए 40 रुपये किराया मांगा। इस पर संयोगिता ने ऑटो चालक से कहा कि वह रोजाना 20 रुपये देकर घर जाती है और उसने ऑटो में बैठने से मना कर दिया। संयोगिता दूसरे ऑटो में बैठ रही थी तभी सनकी ऑटो चालक उसके पास पहुंच गया और गुस्से में संयोगिता पर पीछे से हमला कर दिया। आरोपित ने हाथ में डाले कड़े से संयोगिता के सिर व मुंह पर कई वार किए और उसके कपड़े फाड़ तक फाड़ दिए। जब लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हुई तो ऑटो चालक ने संयोगिता के कानों की बालियां झपटने की कोशिश की, लेकिन संयोगिता ने एक कान की बाली को बचा लिया जबकि आरोपित ऑटो चालक सोने की एक बाली लेकर फरार हो गया। कान से बह रहे खून को देखकर संयोगिता बेहोश हो गई, जिसे लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसके पति राकेश को फोन पर मामले की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचकर संयोगिता के पति ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस 18 घंटे बाद भी पुलिस बयान लेने नहीं पहुंची।
----
"मामले की जानकारी है। चुनाव के चलते पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी लगी हुई थी। अभी पुलिस जवानों को बयान लेने भेजा जा रहा है। जो बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
- शिवदीप बराड़, एसएचओ फेज- 1 मोहाली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।