Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, ड्रोन के जरिए पंजाब में पहुंचा रहा विदेशी हथियारों का खेप

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    पंजाब में सीमा पार से गैंगस्टरों और आतंकी समूहों को आधुनिक विदेशी हथियारों की तस्करी हो रही है। पुलिस ने तुर्की इटली और ऑस्ट्रिया में बने हथियार जब्त किए हैं। पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा तुर्की में बनी पीएक्स 5 पिस्तौलें गिराई जा रही हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने कई हथियारों की खेप पकड़ी है जिससे तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हुआ।

    Hero Image
    पंजाब में गैंगेस्टरों को विदेशी हथियारों की सप्लाई पुलिस की सख्ती। फाइल फोटो

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। राज्य में सीमा पार से कानून व्यवस्था को अस्थिर करने के लिए गैंगस्टरों और आतंकी मॉड्यूल को आधुनिक विदेशी हथियारों की सप्लाई की जा रही है। पंजाब पुलिस की ओर से पिछले दो महीने में तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्पेन, अमेरिका में बने हथियारों को पकड़ा है। पंजाब में हथियारों की तस्करी के चलन में तुर्की अब सुर्खियों में नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से तुर्की में बने पीएक्स 5 पिस्तौल पंजाब में एयरड्राप कर रहा है। पंजाब पुलिस की ओर से तीन अलग-अलग अभियानों में पीएक्स 5 पिस्तौल बरामद की गई है। इसके अलावा अन्य विदेशी हथियारों को पकड़ा गया है।

    राज्य में लगातार पकडे़ जा रहे नशे-हथियार से तस्करी के मजबूत नेटवर्क की आशंका और बढ़ गई है। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पुलिस लगातार हथियारों को पकड़ रही है। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक पकडे़ गए हथियार पाकिस्तान स्थित संचालक नूर की ओर से भेजे गए और ड्रोन से गिराए गए थे।

    पुलिस का कहना है कि ज्यादातर पकड़ी गई खेप पाकिस्तान स्थित संचालकों से जुड़ी हुई थी। ये घटनाएं सीमा पार तस्करी के अभियानों में एक खतरनाक बदलाव को दर्शाती हैं।

    कब-कब पकड़े गए हथियार

    अमृतसर बीते जून में दो अलग-अलग अभियानों में तीन पीएक्स 5 पिस्तौल पकड़ी गई। दो शहर से और एक जिले के ग्रामीण क्षेत्र से बरामद हुईं। इससे पहले भी तुर्की जिगाना पिस्तौल बरामद की जा चुकी हैं। पंजाब पुलिस ने यूके स्थित संचालक धरम सिंह उर्फ धर्मा संधू संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) मॉड्यूल को ध्वस्त किया है।

    छह उच्च श्रेणी की पिस्तौल जब्त की, जिनमें दो पीएक्स 5 (.30 बोर) और चार आस्ट्रिया में बनी ग्लाक 9 एमएम पिस्तौलें शामिल थी। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने लोपोके गांव से एक अलग खेप पकड़ी। जिस में एक पीएक्स 5 (.30 बोर) पिस्तौल पकड़ी। 5 जून को अमृतसर पुलिस ने दाओके गांव के सुखचैन सिंह और भकना कलां के जुगराज सिंह आठ को विदेशी हथियारों को जिस में चार पीएक्स 5 पिस्तौलें थीं।

    6 जून को तरनतारन पुलिस ने लखना गांव से सुरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को दो पीएक्स 5 पिस्तौलें और चार ग्लाक 9 एमएम पिस्तौलें के साथ पकड़ा। 20 जुलाई को बीकेआई के तीन आतंकियों से दो हैड ग्रनेड, दो पिस्तौल पकड़े। 18 जुलाई को तरनतारन सीआइए स्टाफ ने दो विदेशी पिस्टल पकडे़। 17 जुलाई को अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस 10 आधुनिक विदेशी .30 बोर के पिस्टल और मैगजिग बरामद की।

    किस-किस देश के हथियार

    पीएक्स 85 पिस्तौलें तुर्की की टीआईएसएएस कंपनी की ओर से निर्मित हैं।

    ग्लाक 19 एक्स पिस्तौल: आस्ट्रिया की ग्लाक जैमस.एम.बी.एच कंपनी की ओर से बनाई गई ये 9mm सैन्य-स्तरीय पिस्तौलें काम्पेक्ट डिजाइन की है। ब्रेटा .30 पिस्तौल: इटली की हथियार निर्माता कंपनी ब्रेटा द्वारा बनाई गई ये पिस्तौलें काम्पैक्टनेस के लिए जानी जाती हैं।

    स्टार मार्क .30 पिस्तौल: स्पेन की स्टार बोनिफेसियो कंपनी की पुरानी लेकिन अभी भी तस्करों में प्रचलित माडल।

    .45 बोर पिस्तौल: अमेरिका से आने वाले ये हथियार यूएस आधारित संचालकों से जुड़ी खेपों में मिले हैं।

    .32 बोर पिस्तौल: भारत और यूरोप के विभिन्न निर्माताओं से प्राप्त ये पिस्तौलें आम हैं, हालांकि कुछ अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से भी जुड़ी पाई गई हैं।