पंजाब के सीमावर्ती जिलों में फिर होगी मॉक-ड्रिल, आखिर क्या है वजह?
पंजाब में 3 जून को ऑपरेशन शील्ड के तहत सीमावर्ती जिलों में मॉक-ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। स्पेशल डीजीपी संजीव कालड़ा ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इसक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। 3 जून को सीमावर्ती जिलों में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक-ड्रिल होगी। स्पेशल डीजीपी पंजाब होमगार्ड व सिविल डिफेंस संजीव कालड़ा ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर कहा हैं कि पंजाब में मॉक-ड्रिल 3 जून को करवाया जाएगा। क्योंकि सिविल डिफेंस के अधिकारियों की ट्रेनिंग चल रही है।
जानकारी के अनुसार ऑपरेशन शील्ड के तहत अभी तक उन जिलों में मॉक-ड्रिल होगी, जिसे केंद्र सरकार ने सिविल डिफेंस जिला घोषित किया है। जानकारी के अनुसार इसमें बॉर्डर जिलों के साथ-साथ लुधियाना भी शामिल हैं। हालांकि स्पेशल डीजीपी की कोशिश सिविल डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए पूरे पंजाब में मॉक-ड्रिल करवाने की है। हालांकि, इस संबंध में अंतिम फैसला गृह मंत्रालय को लेना है।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में सिविल डिफेंस के 20 अधिकारियों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम डेराबस्सी में ट्रेनिंग दे रही है। बता दें कि आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ बने युद्ध की स्थिति के देखते हुए पहली बार 7 मई 2025 को मॉक-ड्रिल हुई थी।
1971 के बाद यह पहला ऐसा मौका था जब मॉक-ड्रिल हुई और सिविल डिफेंस सिस्टम का महत्व सामने आया। उसके बाद से लगातार सिविल डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब केंद्र सरकार सिविल डिफेंस में आपदा प्रबंधन को भी शामिल करने जा रही है।
ताकि जिलों में होने वाले हादसों में भी यह फोर्स अपनी भूमिका अदा कर सके। जानकारी के अनुसार 7 मई को हुई मॉक-ड्रिल के दौरान कई खामियां पाई गई थी। कई जगहों पर सायरन नहीं बजे तो स्ट्रीट जलते रहे थे। जिसे दूर करने पर राज्य व केंद्र स्तर पर लंबी चर्चा भी हुई।
3 जून को होने वाले मॉक-ड्रिल के दौरान देखा जाएगा कि पिछली बार जो खामियां रह गई थी वह दूर हुईं की नहीं। स्पेशल डीजीपी संजीव कालड़ा का कहना हैं, इस संबंध में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को सूचित कर दिया गया है। 3 जून को आपरेशन शील्ड के तहत मॉक-ड्रिल की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।