Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉवर पर चढ़े टीचर अब आमरण अनशन पर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 08:39 PM (IST)

    जासं, चंडीगढ़ : नौकरी पाने के लिए पंजाब भवन में मोबाइल टॉवर पर चढ़े दोनों टीचरों ने अ

    जासं, चंडीगढ़ : नौकरी पाने के लिए पंजाब भवन में मोबाइल टॉवर पर चढ़े दोनों टीचरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिन से गुरदासपुर के राकेश और फाजिल्का निवासी दीपक ने कुछ नहीं खाया है। दोनों का कहना है कि पंजाब सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। आखिर में अब उन्होंने भूखा रहने का फैसला किया है। दोनों टीचर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मिलने को अड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरोजगार टीचर यूनियन के प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल टॉवर पर चढ़े दीपक और राकेश ने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है। उनका खाने का सामान खत्म हो चुका है। दोनों ही टीचर अब आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। पंजाब सरकार मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही है। दोनों टीचर को टॉवर पर चढ़े हुए 324 घंटे हो चुके हैं।

    चंडीगढ़ पुलिस टॉवर पर बैठे दोनों टीचर की हर हरकत को वीडियो कैमरे में कैद कर रही है। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान भी तैनात हैं।