Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Jammu Katra Expressway के डिजाइन का विधायकों ने उठाया सवाल, हाईवे बनने से कई गांव बाढ़ से डूबे

    By Inderpreet Singh Edited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 09:43 PM (IST)

    कटरा से शुरू होकर नई दिल्ली तक बनने वाले नए ग्रीन फील्ड हाईवे के डिजाइन को लेकर उन विधायकों को ऐतराज है जिनके हलकों से यह गुजर रहा है। विधानसभा के बुध ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi-Jammu Katra Expressway के डिजाइन का विधायकों ने उठाया सवाल,

    इन्द्रप्रीत सिंह .चंडीगढ़। कटरा से शुरू होकर नई दिल्ली तक बनने वाले नए ग्रीन फील्ड हाईवे के डिजाइन को लेकर उन विधायकों को ऐतराज है जिनके हलकों से यह गुजर रहा है। विधानसभा के बुधवार को संपन्न हुए सत्र के दौरान इन विधायकों ने इसके डिजाइन पर सवाल उठाया। दरअसल ये सभी विधायक जुलाई महीने में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से डरे हुए हुए हैं जिसमें नए बनने वाले हाईवे के कारण कई गांव डूब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस से बारह फुट ऊंची एप्रोच रोड बनाई जा रही

    दरअसल पंजाब की सभी नदियों का बहाव हिमाचल के पहाड़ों से निकलकर पाकिस्तान की तरफ है जहां से ये नदियां अरब सागर में मिलती है। जबकि नए बनने वाले हाईवे इन नदियों को बीच से क्रॉस करते हैं और ये जमीन स्तर से काफी ऊंचे बनाने के कारण ये पानी के निकलने में बड़ी बाधा उत्पन्न करती हैं। दूसरा ये हाईवे जब नदियों को क्रॉस करते हैं तो इन पर बनने वाले पुल पूरी नदी पर न बनाकर केवल वहां बनाया जा रहा है जहां पर पानी रूटीन में बहता है और शेष जगह पर दस से बारह फुट ऊंची एप्रोच रोड बनाई जा रही है। 

    फसलों का नुकसान कर रहा है

    लोक निर्माण विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ऐसा पुल पर आने वाले खर्च को कम करने के लिए किया जा रहा है। ऐसे में रूटीन में तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जब मानसून या भारी बरसातों वाले दिनों में नदियां पूरी तरह भरकर चलती है तो दीवारों पर जाकर डाफ लगती है तो सारा पानी दोनों साइडों के खेतों में फैल जाता है और फसलों का नुकसान कर रहा है।

    सबसे पहले इसके डिजाइन का विरोध आम आदमी पार्टी की नकोदर से विधायक इन्द्रजीत कौर मान ने किया और कहा कि खेतों से मिट्टी उठा उठाकर न केवल हाईवे की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है बल्कि टिप्परों ने लिंक सड़कों को भी तबाह कर दिया है। विधानसभा के शून्य काल में उन्होंने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह मामला नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पास उठाया जाना चाहिए । 

    इन्द्रजीत कौर की मांग की प्रौढ़ता कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत ने भी की। विधानसभा के दूसरे दिन यही मामला संगरूर की विधायक नरिंदर कौर भराज ने भी उठाया और कहा कि इस हाइवे की साइडों को 14 फीट ऊपर तक रखा जा रहा है। ऐसे में बरसात का पानी कहां से निकलेगा। क्या बाढ़ की मार झेलने के लिए हम रह गए हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे को बनाने के जो डिजाइन हैं उन्हें बदला जाए।