पंजाब में AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की छुट्टी, रणजोध सिंह होंगे सन्नौर के हलका प्रभारी
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पटियाला के सन्नौर विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा की जगह रणजोध सिंह हंढाणा को पीआरटीसी का चेयरमैन व हलका प्रभारी नियुक्त किया है। हरमीत सिंह पर महिला से दुर्व्यवहार का केस है और वह पुलिस से बच रहे हैं। सरकार ने उन्हें सरकारी कोठी खाली करने का नोटिस भी भेजा है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने पटियाला से सन्नौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की जगह पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हंढाणा को हलका प्रभारी नियुक्त कर दिया है। उनकी नियुक्ति आज पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया और पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा ने की है।
पार्टी के इस कदम से साफ है कि विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को अब किसी भी तरह की माफी देने के मूड में लीडरशिप नहीं है। पठानमाजरा जिन पर एक महिला के साथ दुर्रव्यवहार करने का केस चल रहा है और पुलिस उन्हें कई दिनों से पकड़ने की फिराक में हैं, इस समय पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उन पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने उन्हें पटियाला में अलॉट की गई सरकारी कोठी को खाली करने का भी नोटिस भिजवा दिया है।
आपको बता दें कि हरमीत सिंह पठानमाजरा मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर के नजदीकी रिश्तेदार भी हैं। उनका सरकार में काफी दबदबा रहा है। पूरे पटियाला के सभी नौ विधायकों में अगर सरकार में किसी विधायक की चलती थी तो वह पठानमाजरा ही थ। हालांकि कभी पत्रकारों के साथ झगड़ा करना और कभी रेत माफिया के साथ उनका नाम जुड़ने के चलते वह विवादों में ही रहे हैं।
लेकिन जब पटियाला के सन्नौर हलके में टांगरी नदी की सफाई को लेकर उन्होंने जल स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार के खिलाफ अंगुली उठाई तो सारा खेल बिगड़ गया। ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं।
इतने विवाद के बाद सरकार ने पहले उनको दी गई सुरक्षा वापिस ले ली और उसके बाद उनके खिलाफ तीन साल से लंबित केस में नामजद करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। सरकार के इन इरादों का पता चलते ही वह हरियाणा स्थित अपनी रिश्तेदारी में चले गए जहां पुलिस ने उन्हें सुबह सवेरे चार बजे धर दबाेचा लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर निकल गए।
हरमीत सिंह पठानमाजरा अकेले ऐसे विधायक नहीं हैं जिनके खिलाफ पार्टी ने यह कदम उठाया हो। इससे पहले जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा जिनके खिलाफ भी केस चल रहा है और वह जेल में हैं। उनकी जगह नितिन कोहली को उनके हलके का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। इसी तरह पार्टी के निलंबित विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की जगह आप ने करमजीत सिंह रिंटू को अमृतसर नार्थ का प्रभारी नियुक्त किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।