फिर अधूरी रही मिर्जा और साहिबा की कहानी
जागरण संवाददाता,चंडीगढ़ : पंजाब की चर्चित प्रेम कहानी मिर्जा साहिबा को रॉक गार्डन में सोमवार क
जागरण संवाददाता,चंडीगढ़ : पंजाब की चर्चित प्रेम कहानी मिर्जा साहिबा को रॉक गार्डन में सोमवार को जीवंत किया गया। गुरप्रीत सिंह के निर्देशन में हुए इस नाटक (मिर्जा की साहिबा) में मिर्जा-साहिबा की प्रेम कथा को दिखाया गया। जहां बचपन में पढ़ाई के दौरान पहली मुलाकात के बाद से मिर्जा को साहिबा के प्रेम में डूबते हुए दिखाया गया। नाटक में पंजाबी लोक गीतों का भी इस्तेमाल किया गया, जो कहानी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाता है। मिर्जा और साहिबा के प्यार के आगे जमाने के सवालों और तीखी नजरों को दिखाने के लिए विशेष संवादों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें मिर्जा को तरह तरह की यातनाएं सहते हुए दिखाया गया। सबसे बेहतरीन रहा नाटक का आखिरी दृश्य जिसमें मिर्जा अपने तीर टूटे हुए पाकर साहिबा की तरफ देखता है। प्यार और गुस्से की इस आग को संगीत के साथ काफी बेहतरीन तरीके से मंचित किया गया। करीबन डेढ़ घंटे के नाटक में पुराने पंजाब और भाषा को अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया। साथ ही किरदारों की वेशभूषा में भी पुराने पंजाब की झलक को दिखाया गया। सेट सामान्य था, जिसमें बीच बीच में पंजाब की विरासत दिखाने को लेकर फूलकारी, चारपाई और घड़ों के साथ कुछ प्रयोग किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।