पंचकूला में नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप, चेहरे पर मिले चोट के निशान, अभी तक पहचान नहीं
पंचकूला की बंदर घाटी में नाबालिग का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। हालांकि अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला की बंदर घाटी में रविवार को एक नाबालिग का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। नाबालिग की उम्र 13 से 15 साल बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है।
बच्ची ने सफेद रंग की टी-शर्ट और काले रंग की निक्कर पहनी हुई है। बच्ची के पैर में काले रंग का धागा बंधा हुआ है। बच्ची का रंग गोरा है और अच्छे परिवार से संबंधित लग रही है। बच्चे के नाक और मुंह से खून निकला हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पंचकूला के पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, क्राइम टीम, सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई।
.jpg)
बच्ची के शव को अस्पताल ले जाते विभाग के कर्मचारी।
बच्ची की उम्र करीब 13 से 15 साल के बीच लग रही है। चंडीमंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले डंपिंग ग्राउंड के साथ बंदर घाटी के पास के जंगल में बच्ची का शव मिला है। चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के इंचार्ज अमन कुमार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के इंचार्ज करमवीर सिंह व डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज महेंद्र ढांडा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फिलहाल बच्चे की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, रविवार को पुलिस कर्मचारी बंदर घाटी की तरफ गश्त कर रहे थे। तभी उनकी नजर नाबालिग पर पड़ी जो कि बेसुध अवस्था में थी। इसकी सूचना फौरन पीसीआर को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
नाबालिग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नाबालिग के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। चंडीमंदिर पुलिस मर्डर के एंगिल से मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं, आत्महत्या के एंगिल से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। चंडीमंदिर पुलिस नाबालिग के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से संपर्क साध रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।