Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mini Lockdown extended In Punjab: पंजाब में 10 जून तक बढ़ा मिनी लाकडाउन, कुछ छूट भी मिलेंगी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 28 May 2021 06:40 AM (IST)

    Punjab unlock process start पंजाब में मिनी लाकडाउन 10 जून तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले लाकडाउन 31 मई था। हालांकि इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ प्रतिबंधों में छूट का ऐलान भी किया है।

    Hero Image
    पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो।

    जेएनएन, चंडीगढ़। Punjab unlock process start: पंजाब में मिनी लाकडाउन 10 जून तक बढ़ा दिया गया है। यह फैसला कोविड रिव्यू बैठक में लिया गया। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना मामलों में आ रही गिरावट को देखते हुए निजी वाहनों में यात्रियों की संख्या की सीमा को हटाने का आदेश दिया। सरकार ने वैकल्पिक सर्जरी और पूर्ण ओपीडी संचालन बहाल करने की भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा आक्सीजन का इंडस्ट्री में उपयोग किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कोविड की समग्र स्थिति में सुधार को देखते हुए सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में वैकल्पिक सर्जरी को फिर से शुरू करने के साथ ही राज्य के सभी जीएमसीएच में ओपीडी संचालन को बहाल करने का भी निर्देश दिया है। बता दें, गंभीर कोविड मामलों के लिए बिस्तरों और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 12 अप्रैल को गैरजरूरी सर्जरी पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब इन्हें फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि तीन जीएमसी ने पहले ही 50% ओपीडी संचालन शुरू कर दिया है, जिसे जल्द ही 100% तक बढ़ाया जाएगा। प्रतिबंधों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह पर प्रतिबंधों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निजी कारों और दोपहिया वाहनों की सीमा को हटाया जा रहा है, क्योंकि इनका उपयोग मुख्य रूप से परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों द्वारा किया जाता है। वाणिज्यिक यात्री वाहनों और टैक्सियों पर नियम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गैरजरूरी दुकानों को खोलने का फैसला डीसी करेंगे।

    यह भी पढ़ें: पंजाब के वैक्सीनेशन का COVA app का डाटा CoWin पोर्टल पर नहीं हो रहा शेयर, केंद्र ने अभी नहीं दी इजाजत

    सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्थिति में कुछ ढील के बावजूद राज्य ढिलाई नहीं बरत सकता। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभागों को महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड देखभाल बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को मजबूत करने को कहा। उन्होंने उन्हें बाल चिकित्सा देखभाल बढ़ाने और भारत सरकार से 500 बाल चिकित्सा वेंटिलेटर लेने के लिए भी निवेश करने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि पीएमकेयर्स फंड के तहत पहले प्राप्त सभी 809 वेंटिलेटर वितरित किए जा चुके हैं और उनमें से 136 काम नहीं कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में मंत्री के घर जुटे CM कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज 6 MLA, हाईकमान की अनदेखी से बढ़ रही बेचैनी

    मुख्यमंत्री ने संभावित तीसरी लहर की मांगों को पूरा करने के लिए और अधिक तकनीकी और विशेषज्ञ पदों के सृजन के भी आदेश दिए। डा. राज बहादुर ने बैठक में बताया कि डाक्टरों और नर्सों की भर्ती लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि अस्थायी अस्पतालों के लिए उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड संकट जारी रहने तक सभी विभागों में मध्य स्तर के आइएएस/पीसीएस के तबादलों पर रोक लगा दी जाए। कुछ निजी अस्पतालों द्वारा अधिक कीमत वसूलने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि इस तरह के संकट के बीच मरीजों से लूट की अनुमति कतई नहीं दी जा सकती। ऐसे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

    आक्सीजन की मांग घटी

     

    मरीजों की संख्या कम होने से राज्य में आक्सीजन की मांग पिछले 10 दिनों 304 मिट्रिक टन से कम होकर 236 मिट्रिक टन हो गई है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री जरूरी गैर-चिकित्सा मंतव्यों के लिए भी अब ऑक्सीजन इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है, लेकिन मेडिकल आक्सीजन का तीन दिन का बफर स्टॉक हर समय बरकरार रखना होगा। मुख्य सचिव विनी महाजन ने बताया कि बरनाला कोविड सैंटर में नाईट्रोजन कन्वर्शन प्लांट 93 प्रतिशत शुद्धता के साथ कार्यशील हो चुका है।

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें