Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh Military Literature Festival 2023: फेस्टिवल में दिखेगा सैनिकों का जोश, दो दिन तक देश के वीर जवानों को किया जाएगा याद

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 09:16 AM (IST)

    मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल ने कहा कि फेस्टिवल में युवाओं को देश की सेना के इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। मिलिट्री लिटरेचर के साथ ही यहां पर पंजाबी कल्चर से लेकर सेना से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट से मिलने का अवसर मिलेगा। फेस्टिवल में दो दिन देश और दुनिया से ऑनलाइन और ऑफलाइन दो लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे।

    Hero Image
    दो दिन तक देश के वीर जवानों को किया जाएगा याद

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। देश के सम्मान और रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले वीर सैनिकों की बहादुरी से जुड़े किस्सों को फिर से ताजा करने का मौका है। सेक्टर-7 स्थित सुखना लेक क्लब पर शनिवार से दो दिवसीय मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल-2023 का शुभारंभ होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी ने इस बार फेस्टिवल का थीम जोश, जज्बा और जुनून रखा है। इसमें देशभर से आए तीनों सेनाओं से जुड़े सैनिकों, अधिकारिों और परमवीर चक्र विजेताओं से आम लोगों को मिलने और करीब से सुनने का मौका मिलेगा।

    सेना से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट से मिलने का मिलेगा अवसर

    मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल ने कहा कि फेस्टिवल में युवाओं को देश की सेना के इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा। मिलिट्री लिटरेचर के साथ ही यहां पर पंजाबी कल्चर से लेकर सेना से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट से मिलने का अवसर मिलेगा। फेस्टिवल में दो दिन देश और दुनिया से ऑनलाइन और ऑफलाइन दो लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: शुरू हुई स्वदेश वापसी, विदेश से वापस आकर युवाओं को मिल रही हैं पंजाब में नौकरियां

    फेस्टिवल में दिखाई जाएगी पंजाबी कल्चर से जुड़ी चीजें

    फेस्टिवल के कोआर्डिनेटर मनदीप बाजवा के अनुसार इस बार फेस्टिवल में एक समय पर एक ही सत्र आयोजित होगा, जिससे सभी लोग प्रत्येक सत्र में शामिल हो सकें। इस मौके पर बुक फेयर और पंजाबी कल्चर से जुड़ी चीजों को भी फेस्टिवल में देखने का मौका मिलेगा।

    फेस्टिवल में न सिर्फ भारत की सेना के इतिहास, बल्कि मौजूदा समय में यूक्रेन वार, इजराइल-हमाश युद्ध सहित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। सुबह 11 बजे कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगी।

    एग्जीबिशन में दिखेगी सेना की ताकत

    भारत-पाकिस्तान, चीन और कारगिल युद्ध के समय प्रयोग में लाए गए टैंक और दूसरे युद्ध के सामान की लेक क्लब पर खास एग्जीबिशन लगाई जाएगी। वेस्टर्न कमांड की ओर से एग्जीबिशन में पुराने समय के साथ ही मौजूदा समय के आधुनिक हथियारों को भी रखा जाएगा। तीनों सेनाओं को ज्वाइन करने के बारे में भी एग्जीबिशन में जानकारी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: BSF के क्षेत्राधिकार में विस्तार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नहीं छीनी पंजाब पुलिस की शक्ति

    युद्ध से जुड़े शस्त्रों की यह एग्जीबिशन युवाओं के लिए बीते वर्षों में खास सेल्फी प्वाइंट बन चुकी है। फेस्टिवल में मिलिट्री से जुड़ी खास डाक टिकटों की एक एग्जीबिशन लगाई जाएगी। साथ ही सेना और जंग से जुड़ी फोटो एग्जीबिशन भी लोगों को काफी आकर्षित करेगी। शनिवार को सेना पर एक खास लिफाफा भी डाक विभाग की ओर से जारी किया जाएगा।