जीरकपुर में सोसायटी में घुसकर मर्सिडीज कार छीनी, डीलर समेत 9 पर केस
ज़ीरकपुर में एक व्यापारी से उसकी सोसायटी में घुसकर मर्सिडीज कार छीन ली गई और मारपीट की गई। पुलिस ने कार डीलर आशीष जिंदल और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संजीव कुमार ने आशीष जिंदल से 16 लाख में मर्सिडीज का सौदा किया था। संजीव का दावा है कि उसने 12 लाख नकद दिए जबकि जिंदल का आरोप है कि उसे कोई भुगतान नहीं मिला।

संवाद सहयोगी, जीरकपुर। एक बिजनेसमैन से सोसायटी के अंदर घुसकर मर्सिडीज कार छीन ली गई और उसके साथ मारपीट भी की गई। जीरकपुर थाना पुलिस ने पटियाला निवासी कार डीलर आशीष जिंदल, उसके सहयोगी अंश बंसल और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 (स्नैचिंग), 126/2 (अवैध तरीके से रोककर मारपीट करना) और 190 (अपराध में एक से अधिक लोगों की संलिप्तता) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जीरकपुर स्थित सुषमा ज्वाइनेशन सोसायटी निवासी संजीव कुमार और पटियाला स्थित "नेक्स्ट जनरेशन कार बाजार" के मालिक आशीष जिंदल उर्फ आशु दोनों ही कार डीलर हैं। कई बार आपस में गाड़ियों का लेन-देन कर चुके हैं। इस बार संजीव कुमार ने "नेक्स्ट जनरेशन कार बाजार" से 16 लाख रुपये में एक मर्सिडीज कार का सौदा किया था।
संजीव कुमार का कहना है कि सौदे के समय उसने 12 लाख रुपये नकद और 16 लाख का एक चेक बतौर सिक्योरिटी जिंदल को दिया था। तय हुआ था कि जैसे ही गाड़ी उसके नाम रजिस्टर्ड होगी, वह बाकी 4 लाख रुपये देगा और अपना सिक्योरिटी चेक वापस ले लेगा। वहीं, आशीष जिंदल का आरोप है कि संजीव कुमार ने उसे कोई रकम नहीं दी और लगातार पैसे दिए बिना ही गाड़ी की रजिस्ट्री की मांग करता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।