दिल्ली से आने वाले यात्रियों की हो रही मेडिकल जांच
देश में इस समय महाराष्ट्र और दिल्ली कोरोना संक्रमितों का गढ़ बना हुआ है।
वैभव शर्मा, चंडीगढ़ : देश में इस समय महाराष्ट्र और दिल्ली कोरोना संक्रमितों का गढ़ बना हुआ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि रेलवे से आने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल जांच हो। शनिवार को दोपहर 3:50 मिनट पर बांद्रा से चलकर नई दिल्ली होते हुए पश्चिम एक्सप्रेस कोविड-19 स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में सफर कर रहे 71 लोगों की स्टेशन पर ही मेडिकल जांच (थर्मल स्क्रीनिग) की गई। ट्रेन से उतरने के साथ ही लोगों को दो कतारों में बांटा जा रहा था। पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल के डॉक्टर अशोक कुमार और उनकी टीम स्टेशन पर लोगों की जांच कर रहे थे। वहीं, कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए अलग से कोविड-19 स्पेशल एंबुलेंस तैनात की गई है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों (जनशताब्दी और पश्चिम एक्सप्रेस) का संचालन हो रहा है और दोनों ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर चंडीगढ़ आती हैं। दो जून से ही हो रही है सभी यात्रियों की जांच
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम द्वारा दो जून से ही यात्रियों की जांच की जा रही है। दोनों ट्रेनों के अराइवल और डिपार्चर के समय यात्रियों की मेडिकल जांच किए बिना उन्हें ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है। ट्रेनों के माध्यम से आ रहे हैं ज्यादा लोग
अनलॉक-1 के दौरान मिली छूट में नई दिल्ली से कई लोग ट्रेन के जरिये चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। रेलवे स्टेशन के आंकडों पर नजर डाली जाए तो अभी तक करीब 500 से ज्यादा लोग दिल्ली से शहर में आ चुके हैं। हर व्यक्ति का डाटा रेलवे और मेडिकल टीम द्वारा रखा जा रहा है। प्रत्येक यात्री का नाम, उनका पता, उनका आधार कार्ड नंबर से लेकर उनका मोबाइल नंबर सभी तरह के रिकॉर्ड रखे जा रहे हैं। यह डाटा रोजाना पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल की सीएमओ जसजीत कौर को सौंपा जाता है। मेन एंट्रेस गेट बंद, आउटर का हो रहा इस्तेमाल
यात्रियों को चेक करके स्टेशन ये भेजने के लिए आउटर का प्रयोग किया जा रहा है। यह आउटर रेलवे स्टेशन के पार्सल रूम के पास है, जहां से यात्रियों को जिलों के अनुसार बांटा जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान स्टेशन का मुख्य एंट्रेस गेट बंद होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।