कूड़ा पृथकरण में लापरवाही नही चलेगी, पुलिस स्टेशन का निगम ने काटा चालान
गीला और सूखा कचरा पृथकरण नहीं करने पर नगर निगम चंडीगढ़ ने सेक्टर-11 पुलिस स्टेशन का चालान काटा है। पुलिस स्टेशन में कूडे का उचित निस्तारण नहीं था जिसके कारण नगर निगम ने चालान काटा है। आज नगर निगम स्टाफ ने अलग-अलग स्थान पर लोगों के जाकर 34 चालान काटे है क्योंकि कूडा खुले में पडा था

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़
सूखा और गीला कूड़ा डोर-टू-डोर क्लेक्टर को अलग-अलग देना होगा। यदि कूड़े का उचित निस्तारण करके क्लेक्टर को नहीं दिया गया होगा तो चालान होगा। चालान काटने की शुरुआत मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सेक्टर-11 स्थित पुलिस स्टेशन से की। पुलिस स्टेशन परिसर में कूड़ा इकट्ठा करके रखा था जो कि पृथकरण करने के बजाए इकट्ठा एक ही ढेर बनाकर रखा गया था। नगर निगम स्टाफ ने कूड़े की स्थिति देकर उसकी फोटोग्राफी करते हुए उसका चालान काटा है। चंडीगढ़ निगम स्टाफ ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर औचक निरीक्षण किया और दिन भर में 34 चालान काटे है। चंडीगढ़ के सेक्टर्स और गांवों में कूड़ा उठाने के लिए आने वाली टीम के पास दो अलग-अलग डिब्बे हाेते है जिसमें एक में सूखा और दूसरे में गीला कचरा डाला जाता है। नगर निगम समय-समय पर शहरवासियों को गीला-सूखा कूड़ा अलग करने के फायदे और तरीके बताता है ताकि उसके निस्तारण में आसानी हो सके। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने कुल 205 लोगों को चिन्हित किया जिन्होंने कूडे को अलग-अलग करके नहीं दिया था।
चालान काटने के साथ बताया कूड़ा अलग-अलग करने के लाभ:
नगर निगम की टीम ने जहां पर कूड़ा अलग-अलग नहीं होने पर शहरवासियों के चालान काटे तो वहीं पर कूड़ा अलग-अलग करने के लाभ भी बताए। गौरतलब है कि शहरवासी गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके नहीं देते जिससे उसके निस्तारण में परेशानी आती है। गीले कचरे से खाद्द बनाई जाती है जबकि सूखे में प्लास्टिक से लेकर पेपर का अलग-अलग उपयोग किया जाता है। सुबह-सुबह कूड़ा उठाने वाली टीमें लोगों से कूड़ा लेकर अलग-अलग करके डिब्बे में डालती है। कूड़ा अलग-अलग डिब्बे के बजाए एक में होने से उसे अलग-अलग डिब्बों में डालकर डपिंग ग्राउंड तक लेकर जाने में परेशानी आती है।
डोर-डोर चेकिंग के साथ खुले में कूड़ा फेंकने वालों के भी हुए चालान:
नगर निगम की टीम ने जहां पर लोगों के घरों में जाकर चालान काटे वहीं पर कई चालान खुले में कूड़ा फेंकने वालों के भी किए गए। जाननकारी देते हुए निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन बर्दाशत नहीं किया जाएगा। कूड़ा अलग-अलग नहीं करने वालों के लगातार चालान काटे जाएंगे। अमित कुमार ने कहा कि स्वच्छ चंडीगढ़ बनाने की जिम्मेदारी सभी की है जिसमें सभी को योगदान देना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।