Punjab News: भ्रष्टाचार को लेकर मान सरकार सख्त, ट्रांसपोर्ट विभाग के 9 डेटा एंट्री ऑपरेटर की सेवाएं समाप्त
पंजाब के ट्रांसपोर्ट विभाग में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने नौ डाटा एंट्री ऑपरेटरों एक सुरक्षाकर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं जिन्हें आउटसोर्स पर रखा गया था। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एक वरिष्ठ सहायक को भी निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस में भ्रष्टाचार के चलते की गई।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ट्रांसपोर्ट विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा कदम उठाते हुए कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने विभाग के 9 डेटा एंट्री आपरेटर, एक सुरक्षाकर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी है। इन सभी को विभाग ने आउटसोर्स पर रखा था।
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, वरिष्ठ सहायक को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। यह सारी कार्रवाई आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस में चल रह भ्रष्टाचार को लेकर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।