Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पंजाब में ड्रग माफिया पर लगातार सख्त कार्यवाही कर रही है मान सरकार', लुधियाना में मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस को किया संबोधित

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 04:52 PM (IST)

    मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की 360 डिग्री रणनीति बताई और कहा कि आज अरविंद केजरीवाल और संगठन के नेताओं के साथ मीटिंग में यह तय हुआ कि अब पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी का संगठन मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी ताकि हम पंजाब से नशा को जल्द से जल्द पूरी तरह खत्म कर सकें।

    Hero Image
    आप सरकार पुलिस के माध्यम से नशा खत्म कर रही है - सिसोदिया

    डिजिटल डेस्क, लुधियाना/चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता और पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने नशे के खिलाफ पंजाब सरकार के अभियान 'युद्ध नशयां विरूद्ध' की जमकर तारीफ की और कहा कि 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हम पंजाब से नशे का सफाया कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को लुधियाना में 'आप' पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा के साथ मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की 360 डिग्री रणनीति बताई और कहा कि आज अरविंद केजरीवाल और संगठन के नेताओं के साथ मीटिंग में यह तय हुआ कि अब पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी का संगठन मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी, ताकि हम पंजाब से नशा को जल्द से जल्द पूरी तरह खत्म कर सकें।

    उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के संगठन की मीटिंग में सत्ता कैसे हासिल की जाए इसकी चर्चा होती है, वहीं आम आदमी पार्टी की मीटिंग में लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है। कांग्रेस भाजपा और अकाली दल पर आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा नशा तस्करों को राजनीतिक संरक्षण देने के से पंजाब में नशा फैला। वहीं आप सरकार नशे से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और तस्करों को पकड़कर जेल भेज रही है।

    उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें पंजाब पुलिस का इस्तेमाल नशा तस्करों को बचाने के लिए करती थी। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार पुलिस के माध्यम से नशे का खात्मा कर रही है। पिछले एक महीने में नशा तस्करों के खिलाफ करीब 2500 मामले दर्ज हो चुके हैं और करीब 4500 लोग पकड़े जा चुके हैं। वहीं 54 नशा तस्करों के घर गिराए गए।श और 51 एनकाउंटर किए गए।

    इसके अलावा करीब 65 लाख ड्रग मनी और 7 लाख नशीली कैप्सूल एवं भारी मात्रा में अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि आप सरकार नशे को लेकर कितना गंभीर है। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि नशे से जुड़े लोगों को अब अपना धंधा बंद करना होगा नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। आप सरकार में नशा एक भी नशा तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे।

    सिसोदिया ने बताया कि कल (बुधवार) को लुधियाना से नशे के खिलाफ एक और अभियान की शुरूआत हो रही है। कल एनसीसी और एनएसएस के हजारों बच्चें शपथ लेंगे कि वे नशा नहीं करेंगे और अपने आस-पास के लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

    सिसोदिया ने कहा कि ये बच्चें कल लुधियाना की सड़कों पर उतरकर दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों को भी नशा न करने की शपथ दिलाएंगे और पूरे शहर में नशे के खिलाफ प्रचार करेंगे। इसके अलावा कल से आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी अपने अपने क्षेत्रों में घूमकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे।