शहर का दूसरा बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार, उद्घाटन कल
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के दूसरे सबसे बड़े मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शुक्रवार क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के दूसरे सबसे बड़े मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शुक्रवार को पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी बदनौर व सांसद किरण खेर उद्घाटन करेंगे। साढ़े 11 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का फायदा ढ़ाई लाख की आबादी वाले मनीमाजरा, किशनगढ़ और पंचकूला के खिलाड़ियों को भी फायदा होगा। इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में इंडोर गेम्स और आउटडोर दोनों गेम्स की कोचिंग दी जाएगी। उद्घाटन के बाद प्रशासन की तरफ से इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को चंडीगढ़ स्पोर्ट्स विभाग को सौंप दिया जाएगा। इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था
मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स साढ़े 11 करोड़ की लागत से बन रहा है। सेक्टर -42 के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के बाद मनीमाजरा का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शहर का दूसरा बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होगा, जिसमें इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स की व्यवस्था होगी। कॉम्पलेक्स में वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था है।
इन खेलों की दी जाएगी कोचिंग
यूटी खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स मो¨हदर सिंह ने बताया कि मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंडोर स्टेडियम में स्विमिंग पूल, तीन बैडमिंटन कोर्ट, तीन टेबल टेनिस कोर्ट, दो स्कवॉश कोर्ट व एक जिमनास्टिक हाल बनाया गया है। इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है, जबकि आउटडोर स्टेडियम में फुटबाल ग्राउंड, बास्केटबॉल कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, एथलीट ट्रैक और नेटबॉल कोर्ट बनाए जाने का काम बाकी है।
जल्द मिलेंगे शहर को तीन और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
चीफ इंजीनियर मुकेश आंनद ने बताया कि मनीमाजरा स्पोर्ट्स के बाद शहर को जल्द तीन और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मिलने जा रहे हैं। इसमें ज्यादातर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। सेक्टर -38 वेस्ट, सेक्टर -50 और सेक्टर -56 के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का 80 फीसद काम पूरा हो चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।