मेकअप आर्टिस्ट रचित-लावाण्य बोले- नेहा व रोहनप्रीत का मेकअप बेहद सिंपल रखा था…
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी सुर्खियों में रही। इस मौके पर उनके मेकअप आर्टिस्ट रचित और लावाण्य ने कहा कि नेहा की शादी की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हम चाहते थे कि कुछ अलग करें। हमने लाइट मेकअप और थोड़ा हाइलाइट का इस्तेमाल किया।
चंडीगढ़ [शंकर सिंह]। यह एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी थी। ऐसे में हम चाहते थे कि मेकअप पर ज्यादा ध्यान दें। मगर नेहा और रोहन के लिए हमने सादगी को प्रमुखता दी। दोनों का ही मेकअप बेहद सिंपल रखा। मेकओवर आर्टिस्ट रचित-लावाण्य ने कुछ इन्हीं शब्दों में नेहा कक्कड़–रोहनप्रीत के मेकअप पर बात की। रचित ने कहा कि हम पर ये जिम्मेदारी थी कि दोनों का मेकअप उनकी पर्सनेलिटी के अनुसार होना चाहिए। नेहा ने लाइट कलर पहनना था, ऐसे में हम ज्यादा ब्राइट मेकअप नहीं रखना चाहते थे। हम नेहा की नैचुरल ब्यूटी को ही बरकार रखना चाहते थे। ऐसे में हैवी मेकअप की जगह, बेहद लाइट मेकअप और थोड़ा हाइलाइट का इस्तेमाल किया।
शादी से प्रेरित नहीं रखा था मेकअप
लावाण्य ने कहा कि नेहा की शादी सुर्खियों में रही। सोशल मीडिया पर हर तस्वीर वायरल हुई। हम चाहते थे कि कुछ अलग करें। ऐसे में रिसेप्शन में हम नेहा को बेहद सिंपल मेकअप के जरिए फ्रेश लुक में दिखाना चाहते थे। सोशल मीडिया में नेहा की ड्रेसेज को सेलिब्रिटी वेडिंग से इंस्पायर्ड बताया गया है। इस पर लावाण्य ने कहा कि ऐसा नहीं है। जो प्रमुख डिजाइनर होते हैं, वह अपनी कलेक्शन में सेलिब्रिटी की पर्सेनेलिटी को देखते हुए ड्रेस को चुनते हैं। इसमें सेलिब्रिटी केवल अपनी पसंद बताता है। नेहा का स्किन क्लर काफी ब्राइट है, ऐसे में उनके लिए पेस्टल रंग से जुड़ा मेकअप और ड्रेस चुनी गई। हमनें भी पेस्टल कलर का इस्तेमाल ज्यादातर मेकअप के लिए किया।
पर्सनेलिटी निखारना रखा मकसद
लावाण्य ने कहा कि उन पर मेकओवर के साथ-साथ हेयर डू और ड्रेपिंग की भी जिम्मेदारी रही। नेहा के लिए रिसेप्शन में पारंपरिक आउटफिट को चुना था। उन्होंने सिलवर-व्हाइट रंग के लहंगे के साथ डायमंड एमराल्ड ज्वेलरी पहनी हुई थी। रोहनप्रीत ने नीले रंग का सूट-पीस पहना था। लावाण्य ने कहा कि हम चाहते थे कि दोनों का ही मेकओवर और ड्रेपिंग ऐसी हो कि उनकी असल पर्सनेलिटी छिपे नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।