Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छह डीएसपी और 29 इंस्पेक्टर बदले गए; देखें पूरी लिस्ट

    By Mohammad Aqib KhanEdited By: Mohammad Aqib Khan
    Updated: Sat, 27 May 2023 05:12 PM (IST)

    Chandigarh पुलिस विभाग में शनिवार को पहली बार इतने बड़े स्तर पर एक साथ एसडीपीओ/डीएसपी और थाना प्रभारी के फेरबदल किए है। छह डीएसपी के साथ 29 इंस्पेक्टर के ट्रांसफर हुए है। इसमें 14 थाना प्रभारी के नाम भी शामिल है।

    Hero Image
    Chandigarh: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छह डीएसपी और 29 इंस्पेक्टर बदले गए; देखें पूरी लिस्ट : जागरण

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: पुलिस विभाग में शनिवार को पहली बार इतने बड़े स्तर पर एक साथ एसडीपीओ/डीएसपी और थाना प्रभारी के फेरबदल किए है। छह डीएसपी के साथ 29 इंस्पेक्टर के ट्रांसफर हुए है। इसमें 14 थाना प्रभारी के नाम भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से थाना प्रभारी रहने वाले 10 इंस्पेक्टर को अलग-अलग थानों में भेजा गया है। जबकि चार नए इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनाया गया है। विभाग के ट्रांसफर-पोस्टिंग विंग (पीइबी) के एसपी केतन बंसल ने आदेश जारी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।

    किसकी कहां तैनाती

    • डीएसपी रजनीश कुमार - हेडक्वार्टर
    • डीएसपी पी. अभिनंदन - एसडीपीओ नार्थ/ईस्ट
    • एसडीपीओ उदय पाल - क्राइम ब्रांच
    • एसडीपीओ विकास श्योकंद - डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल
    • डीएसपी दलबीर सिंह - साउथ डिवीजन
    • डीएसपी देवेंद्र शर्मा - लाइन एंड कम्युनिटी पुलिसिंग

    थाना प्रभारी के नए चार्ज

    • इंस्पेक्टर राम रतन - सेक्टर-31 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर जसबीर सिंह - सेक्टर-49 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर बलदेव कुमार - सेक्टर-34 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर जसपाल सिंह - इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर जुल्दान सिंह - 19 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर नीरज सरना - मनीमाजरा थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर सतनाम सिंह - मौलीजागरां थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर जसपाल सिंह - आइटी पार्क थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर जयप्रकाश - सेक्टर-3 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर राजीव कुमार - सेक्टर-17 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह - सेक्टर-11 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर ओमप्रकाश - सेक्टर-36 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल - सेक्टर-39 थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर जसपाल सिंह - मलोया थाना प्रभारी
    • इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह - सारंगपुर थाना प्रभारी

    अन्य इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी

    • इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह - आईआरबी विंग
    • जसविंदर सिंह - इंचार्ज डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल
    • इंस्पेक्टर रीना यादव -इंचार्ज कम्युनिटी पुलिसिंग एमटीएमसी ला एंड आर्डर
    • इंस्पेक्टर मिनी भरद्वाज - सीआईडी ब्रांच
    • इंस्पेक्टर बलजीत सिंह - इंचार्ज पीसीसीसी
    • इंस्पेक्टर जयवीर सिंह राणा - हाई कोर्ट आनिटरिंग सेल इंचार्ज
    • इंस्पेक्टर सुमेर सिंह - इंचार्ज पीसीसी
    • इंस्पेक्टर रोहताश कुमार यादव -ट्रैफिक विंग
    • इंस्पेक्टर इरम रिजवी - ट्रैफिक विंग
    • इंस्पेक्टर रोहित कुमार - ट्रैफिक विंग
    • इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों - इंचार्ज आपरेशन सेल
    • इंस्पेक्टर अशोक कुमार - क्राइम ब्रांच
    • इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह - सिक्योरिटी विंग
    • इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार - सिक्योरिटी विंग

    comedy show banner
    comedy show banner