Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में जूता कारोबारी की हत्या की साजिश विफल, आठ पर मामला दर्ज

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:22 PM (IST)

    लुधियाना में जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की हत्या की एक और साजिश नाकाम कर दी गई। लुधियाना के गैंगस्टरों ने जालंधर के गैंगस्टरों के साथ मिलकर इस योजना को अंजाम देने की कोशिश की थी। प्रिंकल की शिकायत पर पुलिस ने लखबीर सिंह लक्खू बाबा समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    जालंधर के लिए महत्वपूर्ण... जूता कारोबारी प्रिंकल की हत्या की साजिश नाकाम, आठ नामजद

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की हत्या की एक और साजिश नाकाम हो गई है। इस बार लुधियाना के गैंग्सटरों ने जालंधर के गैंग्सटरों के साथ मिलकर प्रिंकल की हत्या की योजना बनाई थी। सौभाग्यवश, प्रिंकल अपनी दुकान पर नहीं थे, जिससे उनकी जान बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रिंकल ने इस घटना की शिकायत थाना डिवीजन 7 में दर्ज कराई है। पुलिस ने जालंधर निवासी लखबीर सिंह लक्खू बाबा, शुभम मोटा, रिषभ बैनीपाल नानू, इंदरजीत सिंह हनी, हरप्रीत सिंह, गगनप्रीत सिंह, राजिंदरपाल सिंह और लखविंदरपाल सिंह के खिलाफ हत्या की साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

    प्रिंकल ने बताया कि उनका जूतों का कारोबार है और 8 नवंबर 2024 को उन पर गैंगस्टर रिषभ बैनीपाल नानू और अन्य ने गोलियां चलाई थीं। इस मामले में पहले ही थाना डिवीजन तीन में केस दर्ज है। अब आरोपितों ने उन्हें मारने के लिए लक्खू बाबा को सुपारी दी थी और 20 लाख रुपये की मांग की थी।

    10 अगस्त को लक्खू हत्या के इरादे से आया था

    10 अगस्त को लक्खू बाबा प्रिंकल की दुकान पर हत्या के इरादे से आया, लेकिन प्रिंकल दोस्त सुरिंदर छिंदा और तीन गनमैन के साथ बाहर थे। अगले दिन दुकान पर काम करने वाले संदीप सिंह ने प्रिंकल को घटना की जानकारी दी। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें लक्खू बाबा हथियार के साथ दुकान में आता दिखा। उन्होंने बताया कि गैंग्सटर नमित भी उनकी हत्या की साजिश में शामिल है। हाल ही में एक वायरल आडियो भी सामने आया था।