लुधियाना में जूता कारोबारी की हत्या की साजिश विफल, आठ पर मामला दर्ज
लुधियाना में जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की हत्या की एक और साजिश नाकाम कर दी गई। लुधियाना के गैंगस्टरों ने जालंधर के गैंगस्टरों के साथ मिलकर इस योजना को अंजाम देने की कोशिश की थी। प्रिंकल की शिकायत पर पुलिस ने लखबीर सिंह लक्खू बाबा समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल की हत्या की एक और साजिश नाकाम हो गई है। इस बार लुधियाना के गैंग्सटरों ने जालंधर के गैंग्सटरों के साथ मिलकर प्रिंकल की हत्या की योजना बनाई थी। सौभाग्यवश, प्रिंकल अपनी दुकान पर नहीं थे, जिससे उनकी जान बच गई।
प्रिंकल ने इस घटना की शिकायत थाना डिवीजन 7 में दर्ज कराई है। पुलिस ने जालंधर निवासी लखबीर सिंह लक्खू बाबा, शुभम मोटा, रिषभ बैनीपाल नानू, इंदरजीत सिंह हनी, हरप्रीत सिंह, गगनप्रीत सिंह, राजिंदरपाल सिंह और लखविंदरपाल सिंह के खिलाफ हत्या की साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
प्रिंकल ने बताया कि उनका जूतों का कारोबार है और 8 नवंबर 2024 को उन पर गैंगस्टर रिषभ बैनीपाल नानू और अन्य ने गोलियां चलाई थीं। इस मामले में पहले ही थाना डिवीजन तीन में केस दर्ज है। अब आरोपितों ने उन्हें मारने के लिए लक्खू बाबा को सुपारी दी थी और 20 लाख रुपये की मांग की थी।
10 अगस्त को लक्खू हत्या के इरादे से आया था
10 अगस्त को लक्खू बाबा प्रिंकल की दुकान पर हत्या के इरादे से आया, लेकिन प्रिंकल दोस्त सुरिंदर छिंदा और तीन गनमैन के साथ बाहर थे। अगले दिन दुकान पर काम करने वाले संदीप सिंह ने प्रिंकल को घटना की जानकारी दी। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें लक्खू बाबा हथियार के साथ दुकान में आता दिखा। उन्होंने बताया कि गैंग्सटर नमित भी उनकी हत्या की साजिश में शामिल है। हाल ही में एक वायरल आडियो भी सामने आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।