Punjab Lok Sabha Election 2024: अगले पांच दिनों में 5 सीटों पर एलान, CM मान ने की घोषणा; किन नामों पर लगेगी मुहर?
Punjab Lok Sabha Election 2024 पंजाब में आप ने बड़ा एलान किया है। पांच उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द होने जा रही है। आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों अपने आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। वहीं अब बाकी के बचे प्रत्याशियों को मैदान में जल्द ही उतारा जाएगा। बची हुई पांच लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को जल्द ही सीट पर उतारने की घोषणा मुख्यमंत्री मान ने की है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) अगले पांच दिनों में बाकी पांच लोकसभा सीटों (Five Lok Sabha Seats in Punjab) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। यह जानकारी पार्टी के प्रधान और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने एक्स अकाउंट पर दी। आप पहले ही पंजाब की 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
पार्टी अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, बठिंडा से गुरुमीत सिंह खुड्डियां, संगरूर से गुरुमीत सिंह मीत हेयर और पटियाला से डॉ. बलबीर को मैदान में उतारा है।
चुनावी अभियान की हुई शुरुआत
शेष पांच सीटों लुधियाना, गुरदासपुर, आनंदपुर साहिब, फिरोजपुर और होशियारपुर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अगले पांच दिनों में की जाएगी। मार्च की शुरुआत में ही पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 'संसद च वी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब ते वधेगी शान' नाम से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है।
लुधियाना की सीट पर भी नहीं घोषित हुए उम्मीदवार
जिन सीटों पर अभी पार्टी के उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं। उनमें लुधियाना की सीट भी शामिल है। इस पर राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को खड़ा करने की बात चल रही है। स्थानीय उद्योगपति होने के कारण उनका इस सीट पर अच्छा आधार है। पार्टी चाहती है कि इसका लाभ लिया जाए।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बड़ा फेरबदल, जालंधर को मिला नया DC; रोपड़ और बॉर्डर रेंज के DIG पद पर भी हुई अधिकारियों की नियुक्ति
इसी तरह फिरोजपुर सीट पर भी पार्टी फाजिल्का के विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना के नाम पर भी विचार कर रही है जो राय सिख बिरादरी से हैं।फिरोजपुर सीट पर इस बिरादरी का अच्छा खासा दबदबा है। खासतौर फिरोजपुर देहाती, जलालाबाद, गुरु हरसहाय, फाजिल्का आदि सीटों पर। इसके अलावा कुछ और नामों पर भी विचार हो रहा है।
रमन बहल के नाम पर भी चल रहा विचार
गुरदासपुर में पार्टी की स्थिति विकट है। पार्टी यहां से किसी अन्य पार्टी के विधायक या बड़े नेता को आप में शामिल करवाकर चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। इसके अलावा पूर्व कांग्रेसी नेता रमन बहल जो पिछले समय में आप में हो गए थे को भी चुनाव मैदान में उतारने पर विचार चल रहा है।
गुरदासपुर सीट पर भी टिकी नजर
भाजपा की एक सीनियर नेता और कांग्रेस के विधायक भी पार्टी की नजरें हैं जिस तरह से होशियारपुर सीट के लिए कांग्रेस के चब्बेवाल से विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल को लिया गया है, ठीक उसी तरह से गुरदासपुर सीट के लिए भी आप किस कांग्रेसी विधायक पर नजरें गड़ाए बैठी है।
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के पिता के आरोपों के बीच मान सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को दिया 'कारण बताओ नोटिस', जानें पूरा मामला
श्री आनंदपुर साहिब सीट के लिए तीन नेताओं में कांटे की टक्कर है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग, दीपक बाली , नरेंद्रपाल सिंह शेरगिल। यही नहीं शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के नाम पर भी विचार हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।