चंडीगढ़ में एक्सीडेंट, ओवरस्पीड स्विफ्ट कार ने एक के बाद एक कई वाहनों को मारी टक्कर, देखें तस्वीरें
Live Road Accident in Chandigarh चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित किरण थिएटर लाइट प्वाइंट पर आज सुबह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया।

आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। Road Accident in Chandigarh: चंडीगढ़ में अब वाहन चालकों के चालान सीसीटीवी कैमरों से हो रहे हैं। सबसे ज्यादा चालान ओवरस्पीड वाहनों के होते हैं। तय स्पीड से न चलकर वाहन चालक लापरवाही से वाहनों को दौड़ाते हुए निकल जाते हैं। ऐसे में एक्सीडेंट का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ओवर स्पीड वाहन चालक खुद के लिए तो खतरा बनते हैं ही लेकिन सड़क से गुजर रहे दूसरे लोगों के लिए भी बड़ा खतरा साबित होते हैं। ऐसा ही ताजा मामला चंडीगढ़ में सामने आया है, जिसमें एक ओवर स्पीड कार दूसरे वाहनों को अपनी चपेट में लेती है। इस हादसे का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित किरण थिएटर लाइट प्वाइंट पर आज सुबह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया। लाइट प्वाइंट पर ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़े वाहनों को उसने पीछे से टक्कर मार दी। स्विफ्ट कार की टक्कर से आटो, कार और एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार चल रहा है। हादसे की पूरी घटना लाइट प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक वीरवार सुबह 11 बजकर नौ मिनट पर किरण थिएटर लाइट प्वाइंट पर यह हादसा हुआ। 8 से 10 वाहन ग्रीन सिग्नल के इंतजार में लाइट प्वाइंट पर खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार कार आती है और वाहनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार देती है। पहले ओवरस्पीड स्विफ्ट कार एक आटो को टक्कर मारती है, जिसके बाद कार आटो के साइड में खड़ी स्कूटी सवार व्यक्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं स्विफ्ट कार की टक्कर लगने से आटो दाएं तरफ खड़ी दूसरी कार से टकराया, जिससे उस गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्विफ्ट कार चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।