Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली के नयागांव में नहीं मिला तेंदुआ, एक हफ्ता चला सर्च आपरेशन, पकड़ने के लिए रखा पिंजरा भी हटाया

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 09:58 AM (IST)

    चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के नयागांव में बीते हफ्ते घर के बाहर तेंदुआ देखे जाने से दहशत फैल गई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में तेंदुआ जैसा जानवर कैद होने के बाद इलाके के लोग डरे हुए थे।

    Hero Image
    वन विभाग की टीम ने पूरा हफ्ता तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन चलाया था।

    संवाद सहयोगी, नयागांव। चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के नयागांव में बीते हफ्ते एक घर के बाहर तेंदुआ देखे जाने से दहशत फैल गई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में तेंदुआ जैसा जानवर कैद होने के बाद इलाके के लोग डरे हुए थे। वहीं, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन भी चलाया था और जिस जगह पर तेंदुआ देखने का दावा किया गया वहां पर उसे पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाए गया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद वन विभाग को इलाके में तेंदुआ होने की कोई जानकारी नहीं मिली और न ही विभाग के खोजी दस्ते को तेंदुए के पैरों के कोई निशान मिले हैं। ऐसे में आसपास के लोगों ने वन विभाग के अधिकारी बलविंदर सिंह को पिंजरा उठा कर ले जाने के लिए कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना है कि पिंजरे के अंदर तेंदुए को पकड़ने के लिए मांस रखा गया था, जिससे अब बदबू आने लगी थी और आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को इससे परेशानी हो रही थी। लोगों की मांग पर रेंज अफसर ने पिंजरे को वहां से उठाने के लिए आदेश दिए थे, जिसे कर्मचारियों ने उठा लिया है। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी में कैद तेंदुए जैसे दिखने वाला जानवर तेंदुआ ही है, ये कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि इलाके में उनकी टीमों को कहीं पर भी तेंदुए के पैरों का कोई निशान नहीं मिले हैं और सीसीटीवी में दिखने वाला जानवर भी साफ तौर पर दिखाई नहीं दे रहा है। इस कारण कुछ कहा नहीं जा सकता कि वह कौन सा जानवर था।

    रेंज ऑफिसर बलविंदर सिंह का कहना है कि पिछले कई दिनों से इलाके में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही हैं कि इलाके में बब्बर शेर भी घूम रहा है। ऐसी अफवाहों से हमें बचना चाहिए और जो भी इस प्रकार की अफवाहें फैलाता पकड़ा गया, वन विभाग उसके खिलाफ बनती कार्रवाई करेगा।