Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदलापुर ऑफ पंजाब: पढ़िए बिश्नोई-बंबीहा गैंग की खूनी जंग की Inside Story

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 09:45 PM (IST)

    लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Shooter Murder) गैंग के खास शूटर राजन की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। जिसे लेकर दविंदर बंबीहा के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डालते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली है। बिश्नोई और बंबीहा गैंग के बीच दुश्मनी का सिलसिला लगातार बरकरार है। आइए पढ़ते हैं कि आखिर ये दोनों गैंग बदले की आग में क्यों जल रही हैं।

    Hero Image
    Lawrence Bishnoi Shooter Murder: बंबीहा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी की इनसाइड स्टोरी।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़ लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Shooter Murder) गैंग के खास शूटर राजन (Shooter Rajan Murder) की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली है। इस पोस्ट में लक्की पटियाल व अर्श डल्ला द्वारा हत्या करने की बात कही गई है। बिश्नोई और बंबीहा गैंग के बीच चल रही दुश्मनी काफी पुरानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जानने के लिए आइए चलते हैं 2010 की तरफ। जब बंबीहा गैंग की शुरुआत हुई। बंबीहा गैंग का सरगना दविंदर जो कि एक लोकप्रिय कबड्डी खिलाड़ी हुआ करता था। साथ ही वह ग्रेजुएशन कर रहा था। जुर्म की नगरी में दविंदर ने पहला कदम तब बढ़ाया जब उसका नाम एक कत्ल के मामले में सामने आया और उसे गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया।

    कौन था दविंदर बंबीहा (Who is Davinder Bambiha)?

    अब चूंकि दविंदर जिसका पूरा नाम दविंदर सिंह सिद्धू था, वह जेल में अब सिद्धू न रहकर बंबीहा बन गया। यहां वो कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आया और फिर देखते ही देखते उसकी ऐसी ट्रेनिंग हुई कि वह अब खिलाड़ी बन गया, कबड्डी नहीं बल्कि एक शार्प शूटर। गैंग का सरगना यानी कि दविंदर बंबीहा पंजाब के मोगा जिले में बंबीहा गांव का रहने वाला था। इसीलिए जुर्म की नगरी में आते ही लोग उसे बंबीहा के नाम से जानने लगे।

    2016 में मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया

    दविंदर बंबीहा जुर्म की नगरी में केवल छह साल ही रह पाया। 2016 में 9 सितंबर को पंजाब पुलिस ने कुख्यात को बठिंडा के रामपुरा के पास मुठभेड़ में मार गिराया। इस समय उसकी उम्र केवल 26 वर्ष ही रही होगी।

    बंबीहा गैंग कौन चला रहा है?

    दविंदर सिंह सिद्धू तो मर गया लेकिन उसका गैंग अभी जिंदा है। अब सवाल यह है कि दविंदर जब जिंदा नहीं है तो फिर बंबीहा गैंग कौन चला रहा है। दविंदर के मारे जाने के बाद ये गैंग गौरव पटियाल उर्फ लकी और सुखप्रीत सिंह बुड्डा चला रहे हैं। दविंदर के जाने के बाद गैंग का नया सरगना पटियाल पंजाब का खतरनाक गैंगस्टर बन गया और आर्मेनिया में बैठकर गैंग चलाने लगा। वहीं, गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह बुड्डा संगरूर जेल में बंद है। हालांकि, पंजाब पुलिस और पटियाल को जल्द ही भारत वापस लाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

    ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की निर्मम हत्या, पहले गोली मारी फिर... हाथ-पैर बांधकर जलाया; बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

    बंबीहा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) में क्या दुश्मनी है?

    यूं तो दोनों गैंग में दुश्मनी की असली वजह कभी पूरी तरह से सामने नहीं आई। लेकिन एक दूसरे से बदले की आग ने नजाने कितनी जिंदगियां तबाह कर दीं।

    ऐसे नाम जिनके इर्द-गिर्द घूमती है दोनों गैंग में दुश्मनी की कहानी-

    • गुरलाल बराड़: इनमें पहला नाम गुरलाल बराड़ जो कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का चचेरा भाई था और स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिविर्सटी का प्रदेश अध्यक्ष रह चुका था। 2020 में गुरलाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर गई थी। गुरलाल की हत्या से बिश्नोई गैंग को काफी आहत पहुंची थी। गुरलाल की हत्या की साजिश में बंबीहा गैंग के गुरलाल पहलवान का नाम सामने आया था। कुछ समय बाद गोल्डी बराड़ के भाई की हत्या का बदला लेने के लिए फरीदकोट में गुरलाल भलवान की हत्या भी कर दी गई। इसके बाद दोनों गैंग में एक दूसरे से बदला लेने का यह सिलसिला लगातार जारी है।
    • विक्की मिद्दूखेड़ा: एक ऐसा नाम दो कि अकाली दल से भी जुड़ा हुआ था। विक्की मिद्दूखेड़ा भी पंजाब यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट रहा। 2009 में स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी अध्यक्ष भी चुना गया था। मिद्दूखेड़ा की हत्या साल मोहाली में 2021 में कर दी गई थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिद्दूखेड़ा पर 20 राउंड फायर किए गए थे। हालांकि, कत्ल के ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। विक्की और गुरलाल की हत्या का कनेक्शन भी सामने आ रहा था। ऐसी बात सामने आई कि विक्की की हत्या कर गुरलाल का बदला लिया गया।
    • संदीप नांगल और सिद्धू मूसेवाला: 2022 में मूसेवाला की हत्या से पहले 14 मार्च 2022 को बंबीहा ग्रुप ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की हत्या कर दी थी। फिर सिद्धू मूसेवाला का नाम बंबीहा गैंग से जोड़ा जाने लगा। खासकर तब जब मूसेवाला का एक गाना 'बंबीहा बोले' रिलीज हुआ था। मूसेवाला की हत्या की साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही रची थी। इससे जुड़े कुछ सोशल मीडिया पोस्ट भी चर्चाओं में रहे थे। जितने भी सोशल मीडिया पोस्ट सामने आए हैं उनमें बदले को लेकर ही बात लिखी गई थी। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उसने मूसेवाला पर विक्की मिड्डूखेड़ा, गुरलाल बराड़ और संदीप हत्याकांड में शामिल होने के आरोप भी लगाए थे। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं करता है।