Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर लॉरेंस, गोल्डी और काला जठेड़ी आतंकी सूची में शामिल, कई राज्यों में फैला रखा है अपराध का नेटवर्क

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 06:09 PM (IST)

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ और काला जठेड़ी को आतंकी सूची में शामिल कर दिया है। इन तीनों ने कई राज्यों में अपराध का नेटवर्क फैला रखा है। गोल्डी बराड़ के खिलाफ तो रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है।

    Hero Image
    लॉरेंस, गोल्डी और काला जठेड़ी आतंकी सूची में शामिल, कई राज्यों में फैला रखा है अपराध का नेटवर्क

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपित गोल्डी बराड़, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी सूची में शामिल कर लिया है। ध्यान रहे कि गोल्डी बराड़ और जठेड़ी इस समय विदेश में हैं। दोनों विदेश से ही अपने अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे है। वहीं लारेंस बिश्नोई जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ कर चुकी है। लॉरेंस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी मारने की धमकी दी है। लॉरेंस का जन्म अबोहर में हुआ था और उसके पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। लॉरेंस का गैंग कई राज्यों में सक्रिय है। उसके गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं। वह 2022 में गोल्डी बराड़ के संपर्क में आया था।

    सोनीपत का है काला जठेड़ी

    वहीं, काला जठेड़ी (Kala Jathedi) सोनीपत का रहने वाला है और केबल ऑपरेटर का काम करता था। खर्च को पूरा करने के लिए उसने लूटपात की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। 29 सितंबर, 2004 को दिल्ली में काला जठेड़ी के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज हुआ था।

    बराड़ के खिलाफ जारी हो चुका है रेड कॉर्नर नोटिस

    गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। बंबीहा और नीरज बवाना गैंग उसके पीछे पड़ा है। गोल्डी को भारत वापस लाने के प्रयास किए जा किए जा रहे हैं।