Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास पंजाब में दर्ज एफआइआर के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट, पढ़ें क्या है पूरा मामला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 05:23 PM (IST)

    पंजाब के रोपड़ में दर्ज एफआइआर के मामले में आम आदमी पार्टी के संस्थापक रहे कुमार विश्वास पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। कुमार विश्वास ने एफआइआर को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए इसे रद करने की मांग की है।

    Hero Image
    कवि कुमार विश्वास की फाइल फोटो ।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए बयान को लेकर रोपड़ में एफआइआर दर्ज की गई है। इस एफआइआर को रद करने की मांग को लेकर कुमार विश्वास ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनके खिलाफ 12 अप्रैल को रोपड़ के सदर पुलिस थाने में दर्ज की गई यह एफआइआर न सिर्फ कानूनी प्रक्रिया का उलंघन कर की गई है बल्कि यह एफआइआर राजनीतिक रंजिश के तहत अपने विरोधियों से प्रतिशोध लेने के लिए दर्ज की गई है। ऐसे में इस एफआइआर को रद किए जाने की कुमार विश्वास ने हाई कोर्ट से मांग की है।

    कुमार विश्वास ने दायर याचिका में कहा है कि 12 फरवरी को दिए उनके इंटरव्यू को लेकर 12 अप्रैल को उनके खिलाफ यह एफआइआर दर्ज की गई, जबकि उन्होंने इंटरव्यू मुबई में दिया था, लेकिन एफआइआर पंजाब में रोपड़ में दर्ज कर दी गई। इस एफआइआर को दर्ज करने में पुलिस ने काफी तेजी दिखाई, क्योंकि शिकायत 12 अप्रैल को शाम 6 बज कर 10 मिनट पर दी गई और उसी समय जनरल डायरी रेफ्रेंस कर शाम 7 बज कर 50 मिनट पर एफआइआर भी दर्ज कर दी गई और एसआइटी भी बना दी गई। वह भी शिकायत कि कोई जांच किए बिना।

    इसके बाद एसआइटी उनके दिल्ली के आवास पर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं थे। उन्हें उनके खिलाफ दर्ज इस एफआइआर की कापी तक नहीं दी गई और इस एफआइआर की कापी तक पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड ही नहीं की थी, जबकि उसके पहले और बाद की अन्य एफआइआर साईट पर अपलोड थी।

    21 अप्रैल को उन्होंने रूपनगर के एसएसपी से एफआइआर की कापी मांगी जो 22 अप्रैल दोपहर 3 बज कर 20 मिनट में मिली। कुमार विश्वास ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से लगातार उनके विरोधियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं यह एफआइआर उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का न सिर्फ हनन है बल्कि राजनितिक रंजिश के तहत दर्ज की गई है ऐसे में इसे रद किया जाए। याचिका पर हाई कोर्ट बुधवार को सुनवाई कर सकता है। 

    कांग्रेस नेत्री अलका लांबा भी दायर कर रही हैम हाई कोर्ट में याचिका

    कुमार विश्वास के साथ ही कांग्रेस की नेता के अलका लांबा के खिलाफ भी रोपड़ में उसी दिन एफआइआर दर्ज की गई है । वह भी अब अपने खिलाफ दर्ज इस एफआइआर को रद किए जाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने जा रही हैं। उनके खिलाफ भी दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner