Punjab की राजनीति में फिर उभरा कोटकपूरा गोलीकांड, सुखराज ने उठाई विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह पर अंगुली
कोटकपूरा गोलीकांड का मुद्दा एक बार फिर से उभर आया है। जहां इस केस की जांच कर रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी व इस समय AAP के अमृतसर नार्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने विधानसभा का सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री मान का एक पुराना वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया पर डालकर कहा है कि आपकी बातों पर विश्वास किया और राजनीति का शिकार हो गया।

इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का विरोध कर रहे कोटकपूरा व बहिबल कलां गोलीकांड (Kotakpura Firing Incident) का मुद्दा एक बार फिर से पंजाब की राजनीति (Punjab Politics) में उभर आया है। जहां इस केस की जांच कर रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी व इस समय आम आदमी पार्टी के अमृतसर नार्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह (MLA Kunwar Vijay Pratap Singh) ने विधानसभा का सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक पुराना वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया पर डालकर कहा है कि आपकी बातों पर विश्वास किया और राजनीति का शिकार हो गया।
पहले भी घेर चुके हैं पूर्व आईजी
उधर, बहिबल कलां गोलीकांड के मुख्य शिकायतकर्ता सुखराज सिंह ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर इस केस के जांच अधिकारी रहे पूर्व आईजी कुंवर प्रताप सिंह को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने केस से संबंधित सूचनाएं लीक करके केस को कमजोर किया है। आम आदमी पार्टी के विधायक डाॅ. कुंवर विजय प्रताप सिंह जो सरकार को पहले भी कई बार घेर चुके हैं ने आज विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले ही यह पोस्ट डालकर एक तरह से विरोधियों के हाथ में मुद्दा थमा दिया है।
सीएम मान ने की कुंवर विजय प्रताप सिंह की तारीफ
इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर एक तरह से सीधा हमला किया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का उस समय का वीडियो जारी किया, जिस समय पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी। वीडियों में मुख्यमंत्री भगवंत मान कुंवर विजय प्रताप सिंह की तारीफ करते हुए दिख रहे है और कह रहे है कि बेअदबी कांड में उस अधिकारी ने जितनी हिम्मत दिखाई है, वह कोई और नहीं दिखा सकता। वीडियो में वह कहते हुए देखे जा सकते है कि जब उनकी सरकार आएगी तो बेअदबी कांड के दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, चाहे वह कोई भी क्यों न हो।
इस वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘....अप्रैल 2021 में जब मैंने आइपीएस से इस्तीफा दिया था। मैंने भी आपकी बातों पर विश्वास कर लिया और राजनीति का शिकार हो गया। आज एसआइटी आपकी है, आज होम मिनिस्टर भी आप हैं। गवाहों को एसआइटी मुकरा रही है। दोबारा उनका ब्यान करवाया जा रहा है, दोषियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। मैं निजी वकीलों को साथ लेकर अदालतों में पैरवी कर रहा हूं।
जंग जारी रखने की बात कही
मुझे जानबूझकर जलील किया जा रहा है। दोषी सरकारी तंत्र पर हावी हो गए। पंजाबियों के साथ धोखा हो गया। लेकिन आखिरी फैसला गुरु गोबिंद सिंह जी की अदालत में होना है। मेरी जंग जारी रहेगी, हर तश्दद सहने के लिए वह तैयार है।’ उनकी इस पोस्ट को लोग आगे भी शेयर कर रहे है और सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाल रहे है। पोस्ट में उन्होंने अपनी जंग को जारी रखने की भी बात कही और कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इसका कोई फैसला नहीं हो जाता।
उधर, बहिबल कलां गोलीकांड के शिकायतकर्ता सुखराज सिंह ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कहा है कि इस केस की जांच कर रहे कुंवर विजय प्रताप सिंह ने साजिश के तहत जांच की सूचना लीक करके केस को कमजोर करने की कोशिश की है। इससे पहले इस शिकायतकर्ता ने फरीदकोट के इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दायर करके कुंवर प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे।
सुखराज सिंह नियामीवाला ने अपनी शिकायत में कहा कि कुंवर ने बहिबल गोलीकांड की जांच के दौरान कुछ गवाहों को जानबूझकर आरोपी बना लिया और इस कांड के एक मुख्य आरोपी को वादा माफ गवाह बनाकर केस को कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने इस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।