Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAS Nagar: सुनहरे भविष्य का सपना लिए दो महीने पहले कनाडा गई थीं कोमलप्रीत, सड़क हादसे में हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Sat, 27 May 2023 11:45 AM (IST)

    दो महीने पहले कनाडा गई 23 साल की कोमलप्रीत कौर की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो महीने पहले कनाडा गई 23 साल की कोमलप्रीत कौर की सड़क हादसे में मौत हो गई।

    बनूड़, कुलदीप सिंह। सुनहरे भविष्य का सपना लेकर दो महीने पहले कनाडा गई 23 साल की कोमलप्रीत कौर की सड़क हादसे में मौत हो गई। जब ये हादसा हुआ, तब वह अपने दोस्तों के साथ काम पर जा रही थीं, तभी अचानक रास्ते में चार वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों वाहन बुरी तरह से चकनाचूर हो गए। हादसे के दौरान कोमलप्रीत की गाड़ी का दरवाजा खुल गया और वह सड़क पर गिर गईं, मौके पर उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां पर टूटा दुखों का पहाड़

    कोमलप्रीत कौर की मौत की खबर जब उनके घर पहुंची तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि दो महीने पहले कोमलप्रीत के पिता जोधा सिंह की कैंसर से मौत हो गई थी। उसके बाद कोमलप्रीत और उनके भाई दीदार सिंह को उनकी मां ने बच्चों के सुनहरे भविष्य की खातिर कनाडा भेज दिया। लेकिन उस मां को नहीं पता था कि पति की मौत का सदमा, जिसे वह अभी तक भुला नहीं पाई है, दो महीने बाद बेटी की मौत का सदमा सुनने को मिलेगा। परिवार की हालत देखी नहीं जा रही।

    मुख्यमंत्री भगवंत मान से की अपील

    मृतका कोमलप्रीत कौर की मां ने पहले अपना पति को खो दिया अब बेटी हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई। मां के आंसू नहीं थम रहे,रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिवार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि कनाडा से उनकी बेटी के शव को घर लाने का इंतजाम किया जाए, ताकि वे अपनी बेटी को आखिरी बार देख कर अंतिम विदाई दे सकें।