Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT में ट्राईसिटी टॉपर बनीं खुशी मित्तल, नियमित पढ़ाई से आसान बनाई सफलता की राह Chandigarh News

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 01:49 PM (IST)

    देश के सर्वश्रेष्ठ लॉ कालेजों में एडमिशन की परीक्षा क्लैट का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। 66वीं रैंक हासिल कर खुशी मित्तल ट्राईसिटी की टॉपर बनीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    CLAT में ट्राईसिटी टॉपर बनीं खुशी मित्तल, नियमित पढ़ाई से आसान बनाई सफलता की राह Chandigarh News

    जासं, चंडीगढ़। देश के सर्वश्रेष्ठ लॉ कालेजों में एडमिशन की परीक्षा क्लैट का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। 66वीं रैंक हासिल कर खुशी मित्तल ट्राईसिटी की टॉपर बनीं। खुशी भवन विद्यालय चंंडीगढ़ की छात्रा हैं।  इसी स्कूल के छात्र धनंजय ने 106वीं रैंक हासिल की है। कोचिंग सेंटरों के दावों के मुताबिक ट्राईसिटी में वह दूसरे स्थान पर हैं। कई अन्य मेधावियों ने भी इस परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट सीनियर स्कूल लुधियाना के छात्र अगम अग्रवाल को 98वीं रैंक मिली है। डीएवी पब्लिक स्कूल लुधियाना की छात्रा महरीन मंडेर को 99वीं रैंक हासिल हुई है। डीएवी पब्लिक स्कूल मोगा की छात्रा दिव्यांशु को 151वीं रैंक मिली है। क्लैट का एग्जाम देशभर में 26 मई को हुआ था। इसमें एक लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथ पर दिया विशेष ध्यान

    खुशी ने बताया कि वह 11वीं से ही क्लैट की तैयारी में लगी हुई थीं। उन्होंने चंडीगढ़ में ही रहकर कोचिंग की। जीके व लीगल की तैयारी अच्छी थी। मैथ में विशेष ध्यान देना पड़ा। नियमित पढ़ाई ने उसके राह को आसान बनाया। चार से पांच घंटे मन लगाकर पढाई की। वह वकील बनकर गरीबों को न्याय दिलाएगी। खुशी मित्तल पंजाब के मोगा की रहने वाली हैं। उनके पिता हरीभूषण मित्तल बिजनेसमैन और मां सोनालिका गृहिणी हैं। यूनिवर्सिटी हैदराबाद में उसका एडमिशन हुआ है।

    पंचकूला के भानु का ऑल इंडिया 212 और चंडीगढ़ के शिवम जैन का 309वां रैंक

    कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पंचकूला के भानु ङ्क्षजदल का लॉ एंट्रेंस में ऑल इंडिया रैंक 212वां आया है। जबकि चंडीगढ़ के शिवम जैन का ऑल इंडिया रैंक 309 है। कोचिंग इंस्टीट्यूट के हृदेश मदान ने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट बीते 26 मई को हुआ था। पूरे देश में लॉ की पढ़ाई के लिए 21 नेशनल यूनिवर्सिटी हैं, जिसमें 5 ईयर इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम के 2391 और एल्बम प्रोग्राम के लिए 683 सीट हैं।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप