चंडीगढ़ के मैप गाइड बोर्ड पर मिला खालिस्तान का पोस्टर, पंजाबी भाषा में लिखे आपत्तिजनक शब्द
सेक्टर-28 में लगाए गए इस पोस्टर के बीच में खंडा बना हुआ है। खंडे के ऊपर अंग्रेजी भाषा में खालिस्तान और नीचे पंजाबी भाषा में आपत्तिजनक शब्द लिखे मिले। ...और पढ़ें

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर की शांति भंग करने के लिए कुछ शरारती तत्व इन दिनों खालिस्तान के पोस्टर लगा रहे हैं। रविवार को भी सेक्टर-28 में सड़क किनारे गाइड मैप दर्शाने वाले बोर्ड पर पीले रंग में यह पोस्टर लगा हुआ मिला। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इस पोस्टर को उतार दिया और जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते पहले भी सेक्टर-42 के पास भी गाइड मैप दर्शाने वाले बोर्ड पर खालिस्तान का पोस्टर लगा हुआ मिला था। रविवार को मिले पोस्टर में बीच में खंडा बना हुआ है। खंडे के ऊपर अंग्रेजी भाषा में खालिस्तान और नीचे पंजाबी भाषा में आपत्तिजनक शब्द लिखे मिले। आने जाने वाले लोगों की इस पर नजर पड़ी तो पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई।
हाथरस कांड के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
चंडीगढ़ : यूपी में हुए हाथरस कांड के विरोध को लेकर वार्ड नंबर-5 और धनास के लोगों ने एरिया पार्षद शीला फूल सिंह की अध्यक्षता में मिल्क कॉलोनी स्थित मार्केट में कैंडल मार्च निकाला। अंत में पीड़िता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एरिया पार्षद शीला फूल सिंह ने प्रकरण को कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा की मांग की। मौके पर पूर्व मेयर हरफूल कल्याण, अमरजीत कौर, जस्सी, किरण, राधा, दिनेश, स्वर्णा केसरी, सवर्णजीत, सुखदेव सिंह, रामकुमार, हरजिंदर सिंह प्रिंस, धर्मवीर, ज्ञान कौर, मदन सिंह ने भी भाग लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।