Lok Sabha Election: क्या BJP के साथ गठबंधन करेगा SAD, सुखबीर बादल ने पंजाब की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया एलान
Punjab News शिअद के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के CAA वाले बयान पर उनको आड़े हाथों लिया है। बादल ने कहा कि केजरीवाल की मानसिकता हमेशा से सिख विरोधी रही है। शिअद सुप्रीमो ने CAA का समर्थन किया है। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप भी लगाए हैं। साथ ही उन्होंने शिअद और भाजपा के गठबंधन पर भी चुप्पी तोड़ी है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव पास आने से सभी राजनीतिक पार्टी चौकन्ना हो गई हैं। पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन की अटकलें भी जोरों-शोरों पर है। वहीं अब शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने समझौते से साफ मना कर दिया है।
शिअद-बीजेपी गठबंधन महज अफवाह: शिअद सुप्रीमो
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि गठबंधन की खबरें सिर्फ सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। इसके बारे में शिअद और बीजेपी को कुछ भी अंदाजा नहीं है। बादल ने कहा कि हम सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
हमारा बसपा के साथ गठबंधन है लेकिन भाजपा से समझौता महज एक अफवाह है। साथ ही उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों जो पंजाब के साथ खड़ी होना चाहती हैं, उनसे हाथ मिलाने के लिए हम तैयार हैं। हम कांग्रेस और आप के साथ नहीं जा सकते।
#WATCH | On a question of alliance between BJP and Shiromani Akali Dal, the latter's president Sukhbir Singh Badal says, "...Neither I nor the BJP or anyone else knows. This (Speculations) is on social media, media...At the moment, we are contesting on all 13 seats. We have an… pic.twitter.com/wNNoGCqIGn
— ANI (@ANI) March 14, 2024
दिल्ली के सीएम पर भड़के सुखबीर बादल
वहीं CAA पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बयान पर भी शिअद सुप्रीमों ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की मानसिकता सिख विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी है। शिअद अध्यक्ष ने कहा कि सिखों को पाकिस्तान और अफगानिस्तान से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। कुछ तो कई साल बाद भारत आए हैं। उन्हें भारतीय नागरिकता जरूर मिलनी चाहिए।
#WATCH | On Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal's statement on CAA, Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal says, "Kejriwal has an anti-Sikh and anti-minority mindset. Shiromani Akali Dal had been saying from the beginning that Sikhs from Pakistan and… pic.twitter.com/ZbJdByjWpU
— ANI (@ANI) March 14, 2024
वहीं सुखबीर बादल ने आगे कहा कि हमने ये मुद्दा संसद में भी उठाया था। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पहले से ही पता था कि आप सुप्रीमो पंजाब विरोधी हैं। उनकी मानसिकता सिख विरोधी ही है। अब बातें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।