Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    karan Aujla Show: नगर निगम ने आयोजकों को दिया एक करोड़ का नोटिस, बिना मंजूरी के लगाए थे होर्डिंग्स

    करन ओजला के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के आयोजकों को विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने एक करोड़ रुपये का रिकवरी नोटिस भेजा है। आयोजकों ने निर्धारित समय में यह राशि जमा नहीं कराई तो जुर्माना और ब्याज सहित राशि वसूल होगी। एंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 12 Dec 2024 11:14 AM (IST)
    Hero Image
    करन ओजला के लाइव कॉन्सर्ट में कई तरह के विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे। फाइल फोटो

    बलवान करिवाल, चंडीगढ़। विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने करन ओजला शो के आयोजकों को एक करोड़ रुपये रिकवरी का नोटिस भेज दिया है। आयोजकों ने निर्धारित समय में यह राशि जमा नहीं कराई तो जुर्माना और ब्याज सहित राशि वसूल होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। एंफोर्समेंट विंग ने बताया था कि सात दिसंबर को सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में करन ओजला के लाइव कान्सर्ट में कई तरह के विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे।

    इनकी मंजूरी नगर निगम से नहीं ली गई थी। इसके बाद यह नोटिस भेजा गया है। चंडीगढ़ में एडवर्टाज्मेंट कंट्रोल ऑर्डर-1954 लागू होने से बिना मंजूरी किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नहीं लगाया जा सकता। इस ऑर्डर में विज्ञापन को रेगुलेट करते हुए सभी तरह की फीस भी निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन फीस लाखों में बनती है तो इसलिए कंपनियां बचती हैं। करन ओजला का शो आयोजन से पहले से ही विवादों में रहा है। इस शो की टिकटें 4999 से डेढ़ लाख रुपये तक बेची गईं। बियर शराब सर्व की गई। ट्रैफिक जाम और दूसरी परेशानियां लोगों को हुईं। पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में 15 हजार की जगह संख्या बहुत अधिक होने की बात कही है।

    दलजीत कॉन्सर्ट के आयोजक लगा रहे चक्कर

    करन ओजला कान्सर्ट के लिए एक करोड़ का नोटिस जारी होते ही दलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के आयोजक विज्ञापन मंजूरी के लिए निगम के चक्कर लगा रहे हैं। दलजीत कॉन्सर्ट के आयोजक बाद में कार्रवाई से बचने के लिए पहले ही निगम से यह मंजूरी चाहते हैं। इसलिए वह अधिकारियों से मिलकर इसकी प्रक्रिया और फीस की जानकारी ले रहे हैं।

    कमिश्नर के रिकवरी के सख्त आदेश

    इन दिनों निगम की वित्तीय हालत बेहद खराब है। विज्ञापन से कंपनियां अपनी ब्रांडिंग खूब कर रही हैं और करोड़ों रुपये कमा रही हैं, लेकिन निगम को इससे कोई लाभ नहीं मिलता। अब विज्ञापन के ऐसे सभी लीकेज को पूरी तरह से बंद करने के आदेश कमिश्नर अमित कुमार ने दिए हैं।

    उन्होंने किसी को भी कोई छूट नहीं देने की सख्त हिदायत अधिकारियों को दी है। खासकर बड़े स्टार के मेगाइवेंट लाइव कान्सर्ट में नियमों का उल्लंघन पर तुरंत नोटिस दिए जा रहे हैं। जिससे निगम को फायदा हो सके। कोई भी विज्ञापन और स्काई साइन के लिए भी कमिश्नर ने कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।

    फिर चाहे वह शहर में रोड साइड हो या शोरूम-दुकानों के बाहर लगे फ्लैक्स बोर्ड ही क्यों न हो। इन सभी से पेनल्टी के साथ वसूली होगी और बोर्ड उतारने का खर्च भी लिया जाएगा।

    एंटरटेनमेंट टैक्स में वसूले गए एक करोड़

    इससे पहले आबकारी एवं कराधान विभाग ने भी एंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में एक करोड़ रुपये वसूल किए हैं। टिकटों की बिक्री को देखते हुए विभाग ने यह टैक्स वसूला है। इस शो में टिकट कई दिन पहले ही बिक गई थी।

    शो के लिए आयोजकों ने 15 हजार टिकट बेचने का दावा किया था हालांकि संख्या इससे भी कहीं अधिक ग्राउंड में थी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया था।