Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में जिंदा है पारंपरिक खेल, बैलगाड़ी दौड़ में 1000 फीट की दूरी 20.19 सेकेंड में पूरी की, इनाम में जीती बाइक

    Updated: Sat, 13 Dec 2025 07:41 PM (IST)

    मोहाली के सोहाना में कबड्डी कप में पुरुष और महिलाओं के कबड्डी मैचों के अलावा बैल दौड़ ने दर्शकों को आकर्षित किया। लुधियाना के जगी भामिया के बैलों ने 1 ...और पढ़ें

    Hero Image

    मोहाली के सोहाना में बैलगाड़ी दौड़ को देखने जुटे दर्शक।

    लखवंत सिंह, मोहाली। पारंपरिक खेल का आनंद लेना है तो पंजाब आइये। उत्साह बढ़ेगा। ऐसा ही नजारा आजकल मोहाली के सोहाना में देखने को मिल रहा है। यहां पुरुष और महिलाओं के कबड्डी मैचों के अलावा बैल दौड़ दर्शकों जुटा रही है। 1000 फीट दूरी मात्र 20.19 सेकेंड में पूरी करने वाले बैलों के मालिक ने इनाम में बाइक जीती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    121

    पंजाब और कई अन्य स्थानों से लोग अपनी बैलों को लेकर पहुंच और उन्हें दौड़ाया। बैलगाड़ी दौड़ मुकाबले में 80 बैल जोड़ों ने हिस्सा लिया और पहले 21 बैलों को कैश इनाम दिया गया और 15 बैल जोड़ों को लाली सोहाना ने बुल झूले दिए।

    इस रोचक मुकाबले में लुधियाना से आए जगी भामिया के बैलों ने 1000 फीट दूरी को मात्र 20.19 सेकेंड में पूरी कर पहला खिताब जीत लिया। बैल मालिक जगी भामिया को एक बाइक दी गई। वहीं, दूसरे नंबर पर सुखपाल रौली का बैल रहा, जिसने 21 सेकेंड में इस दूरी को पूरा किया। गियानी के बैल ने तीसरा इनाम जीता।

    लुधियाना के कुलदीप सिंह 'राष्ट्रपति' बैल के साथ पहुंचे

    गांव वड़डा मेहर नकल जिला लुधियाना से कुलदीप सिंह अपने ढाई साल के बैल नाम राष्ट्रपति के साथ मेले में पहुंचे। कुलदीप सिंह ने बताया कि अपने बैल 'राष्ट्रपति' को वे बादाम, मेवे, चना दाल खिलाया जाता है। यह पंजाब में होने वाले खेल मुकाबलों में हिस्सा ले चुका है। अभी तक तीन मोटर साइकिल और दो स्कूटर ये इनाम में जीत चुका है। वे अपने बैल को बहुत ही चाव से रखते हैं और इसका पूरा ध्यान रखते हैं।