10 दिन तक लाहौर में एकसाथ थे ज्योति और जसबीर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे; ISI से जुड़ा है लिंक
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो यूट्यूबर जसबीर सिंह (Jasbir Singh You Tuber) और ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra)को गिरफ्तार किया गया है। जसबीर का संबंध पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव शाकिर से पाया गया है और दोनों को पाकिस्तान उच्चायोग के एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश ने जासूसी के काम सौंपे थे।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पहले हिसार और अब मोहाली... पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में दो यूट्यूबर्स को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। गए बुधवार को पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि मोहाली से रूपनगर के महलान गांव के निवासी जसबीर सिंह (Jasbir Singh) उर्फ जान महल (41) को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी यादव ने कहा कि जसबीर सिंह का पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से भी कनेक्शन मिला है। इसके साथ ही उसका लिंक हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से भी जुड़ा पाया गया है। इन दोनों को जो टास्क देता था वह पाकिस्तान उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश था।
जांच एजेंसियों ने की जसबीर से पूछताछ
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जसबीर सिंह से पूछताछ में कुछ ऐसे राज खुले हैं, जिनसे अंदेशा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रचने में कैसे भारत के लोगों को ही निशाना बना रहा था। जसबीर से पूछताछ में केंद्रीय एजेंसियों को कई नई जानकारियां मिली हैं।
- पाकिस्तान पुलिस के एक पूर्व सब इंस्पेक्टर के भी जासूसी रैकेट में शामिल होने का पता चला है। उस पूर्व सब इंस्पेक्टर का नाम नासिर ढिल्लो है और मौजूदा समय में वह यूट्यूबर है।
- नासिर ने जसबीर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों से लाहौर में मिलवाया था।
- नासिर हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी जानता है। जसबीर और ज्योति लाहौर में 10 दिन साथ रुके थे।
- नासिर पाकिस्तान में आने वाले भारतीय यूट्यूबर को दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा डेस्क पर तैनात दानिश से मिलवाता था। फिर दानिश उन्हें उच्चायोग में बतौर गेस्ट बुलाता था और जासूसी के टास्क सौंपता था।
- पहलगाम की घटना के बाद दानिश को पाकिस्तान भेज दिया गया। जासूसी में पाकिस्तान उच्चायोग की लगातार संलिप्तता का पता चलने पर केंद्रीय एजेंसियों को जांच में स्पेशल सेल भी मदद कर रही है
- नासिर ने ही जसबीर की दानिश से मुलाकात करवाई थी। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान की पुलिस के अनेक पूर्व पुलिसकर्मी जासूसी रैकेट का हिस्सा हैं, जो भारतीय यूट्यूबर्स को टारगेट करने में लगे हैं।
- जासूसी के आरोप में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब आदि राज्यों से कई आरोपित पकड़े जा चुके हैं, जिनसे पूछताछ में एक के बाद एक कई नाम और किरदार के बारे में पता चला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।