Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में ट्रैफिक उल्लंघन की बस फोटो या वीडियो भेजिए, अब तक 34 हजार से अधिक चालान

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:21 PM (IST)

    ट्रैफिक पुलिस ने व्हाट्सएप पर मिली शिकायतों के आधार पर 2022 से अब तक 34000 से अधिक चालान जारी किए हैं। ट्रैफिक सेंटिनल योजना के तहत नागरिक उल्लंघन की तस्वीरें भेज सकते हैं। बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना सबसे आम उल्लंघन है। महिलाएं भी हेलमेट पहनने में लापरवाही बरत रही हैं। गलत पार्किंग के मामले भी बढ़े हैं। नागरिक अपनी पहचान गुप्त रखते हुए शिकायत भेज सकते हैं।

    Hero Image
    व्हाट्सएप पर मिली शिकायतों के आधार पर इस वर्ष 14 सितंबर तक 5,714 चालान हुए।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले खुद और दूसरों के लिए मुसीबत खड़ी करते हैं। इन्हें रोकने के लिए ट्रैफिक सेंटिनल योजना कारगर साबित हो रही है। इस योजना के तहत ट्रैफिक नियम के उल्लंघन की व्हाट्सएप पर मिली शिकायतों के आधार पर इस वर्ष 14 सितंबर तक 5,714 चालान हुए हैं। चार वर्षों का आंकड़ा देखें तो 34 हजार से अधिक चालान हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग बढ़ाने की अपील की है। पहचान गुप्त रखते हुए व्हाट्सएप नंबर 97795-80985 पर उल्लंघन की तस्वीरें या वीडियो भेज सकते हैं। पुलिस फिर चालान जारी करती है और नागरिकों को उनके सहयोग के लिए पुरस्कृत किया जाता है। 

    किस वर्ष कितने चालान आंकड़ों के अनुसार

    -2022 में 9,333

    -2023 में 11,802

    -2024 में 7,206

    -इस साल 14 सितंबर तक 5,714 

    महिलाओं का हेलमेट न पहनना चिंता का विषय

    हेलमेट न पहनना सबसे आम उल्लंघन है। 2022 में 4,600, 2023 में 5,030, 2024 में 2,086 और 2025 में अब तक 1,878 चालान इसी वजह से जारी किए गए। इतना ही नहीं, महिलाओं का हेलमेट न पहनना चिंता का विषय है। इस साल 2,193 चालान महिलाओं के हेलमेट न पहनने के किए गए हैं। 

    रॉन्ग पार्किंग के मामले भी बढ़े 

    गलत दिशा में या नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने से भी लोग बाज नहीं आ रहे। रॉन्ग पार्किंग के 2025 में 631 चालान जारी किए गए, जबकि पिछले साल यह संख्या 547 थी। अन्य प्रमुख उल्लंघनों में ट्रिपल राइडिंग के 238 मामले, रेड-लाइट उल्लंघन के 73 और साइकिल ट्रैक या फुटपाथ पर वाहन चलाना के 220 शामिल हैं।