Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी माह में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, रोजगार सृजन मंत्री ने स्टार्टअप चैलेंज मुकाबलों के विजेताओं से की बात

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 25 May 2023 03:57 PM (IST)

    राज्य के नौजवानों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने के लिए रोजगार सृजन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने विभाग के अधिकारियों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    आगामी माह में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, रोजगार सृजन मंत्री ने स्टार्टअप चैलेंज मुकाबलों के विजेताओं से की बात

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो : राज्य के नौजवानों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने के लिए रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने विभाग के अधिकारियों को अगले महीने से पंजाब भर में प्लेसमेंट मुहिम शुरू करने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों को तालमेल बनाए रखने के दिए निर्देश

    पेडा कांप्लेक्स में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए अरोड़ा ने अधिकारियों को स्थानीय उद्योगों के साथ तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए। जिससे उनकी रोजगार संबंधी जरूरतों के बारे में पता लगाया जा सके। विभाग के अधिकारियों का ध्यान केवल रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के बजाय विभाग के पास पहले से रजिस्टर नौजवानों को रोजगार प्राप्त कर मानव संसाधन में तब्दील करने पर होना चाहिए।

    अलग-अलग क्षेत्रों मे रोजगार के अवसरों की जानकारी मिल सके

    उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्लेसमेंट सैल और जिला रोजगार एवं उद्यम ब्यूरो (डीबीईई) को नौजवानों में पसंदीदा बनाया जाए और उनको इन केंद्रों में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिससे इच्छुक नौजवानों को अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार के नए अवसरों के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जाब पोर्टल पर कुशल मानव संसाधन के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।

    इनक्यूबेटरों की भूमिका की भी समीक्षा की

    अरोड़ा ने मोहाली, बठिंडा, लुधियाना और पटियाला में पिछले दिनों करवाए गए ‘‘स्टार्टअप चैलेंज’’ मुकाबलों के विजेताओं के साथ बातचीत की। जिससे उनको दरपेश चुनौतियों और उनकी सरकार से उम्मीदों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। कैबिनेट मंत्री ने उनको हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आगामी स्टार्टअप्स को सही दिशा देने में इनक्यूबेटरों की भूमिका की भी समीक्षा की।