Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mohali news जयंती की राव नदी में तेज बरसाती पानी में बह गई जीप, दो युवकों की जान बची

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:08 PM (IST)

    मोहाली में भारी बारिश के कारण जयंती नदी में एक जीप बह गई। जीप सवार दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। जीप पानी में पलटने के बाद आगे जाकर फंस गई। जेसीबी की मदद से युवकों को बचाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है क्योंकि बारिश में नदी का बहाव तेज हो जाता है।

    Hero Image
    जयंती की राव नदी में तेज बरसाती पानी में बह गई जीप, दो युवकों की जान बची

    जागरण संवाददाता, मोहाली। रविवार को हुई तेज बरसात के दौरान जयंती की राव नदी के तेज बहाव में एक आफ-रोडिंग के लिए माडिफाइड जीप बह गई और तीन पलटियां खाकर आगे जाकर फंस गई। जीप को नदी पार कराने की कोशिश कर रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में स्थानीय लोग उन्हें समझाते सुनाई दे रहे हैं कि पानी बहुत तेज है, आप रुक जाइए लेकिन युवकों ने बात नहीं मानी और जीप को तेज बहाव से निकालने की कोशिश जारी रखी। कुछ ही पलों में जीप बहाव में फंस गई और पानी के दबाव से तीन बार पलट गई। इस दौरान दोनों युवक भी जीप के साथ बह गए।

    गनीमत रही कि जीप आगे जाकर किसी जगह फंस गई और बुलडाेजर की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बच गई। लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान नदी में पानी का बहाव बहुत तेज हो जाता है और अक्सर इस रास्ते पर पड़ने वाले तीन गांवों का संपर्क कट जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि लोग इस पानी में उतरकर अपनी जान जोखिम में न डालें।

    एसडीएम कर चुकी है मौके का दौरा

    जयंती की राव नदी पर पानी के तेज बहाव का मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी इन गांवों के रास्ते कट गए थे। इसके बाद डीसी मोहाली कोमल मित्तल की तरफ से आदेश जारी कर रास्ता बहाल करने के निर्देश दिए गए थे। अस्थाई रूप से रास्ता बहाल करने के बाद अगली बार बारिश से फिर दोबारा से यह रास्ता टूट गया था।

    इसके बाद 10 अगस्त को खरड़ की एसडीएम पी दिव्या खुद मौके पर पहुंची थी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन विवेक डुरेजा और ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन आकाश अग्रवाल को इस मामले पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मामले को भूल गए और अब यह हादसा होने से बच गया।