चंडीगढ़ में पांच हजार रिश्वत लेकर फंसा जेई, सीबीआई कोर्ट के चक्कर काटेगा तो पता चलेगा
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के जेई भुवन चंद के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में रिश्वतखोरी के आरोप तय किए गए हैं। उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलेगा। रामदरबार के विकास कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जेई ने अवैध निर्माण की शिकायत वापस लेने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के जेई भुवन चंद के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा। वीरवार को इस मामले की अदालत में सुनवाई थी। अदालत ने भुवन चंद के खिलाफ प्रिवेंशन आफ करप्शन एक्ट के तहत आरोप तय कर दिए हैं। अब उसके खिलाफ तीन दिसंबर से केस की कार्रवाई शुरू होगी।
पांच नवंबर 2024 को सीबीआई ने भुवन चंद को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई रामदरबार के रहने वाले विकास कुमार की शिकायत पर की गई थी। विकास ने बताया था कि उन्होंने वाट्सएप के जरिये अपने पड़ाेसी के मकान में अवैध निर्माण की शिकायत दी थी। पड़ोसी पर कार्रवाई करने के बजाय जेई उन्हीं के पास आ गया और विकास से कहने लगा कि आपके खिलाफ शिकायत आई है। आपके मकान में अवैध निर्माण हुआ है।
जेई ने कहा कि अगर उसे अपना मकान बचाना है तो अपनी शिकायत वापस लेनी होगी और उसे पांच हजार रुपये रिश्वत देनी होगी। ऐसे में विकास ने उसके खिलाफ सीबीआइ को शिकायत दे दी। सीबीआइ ने शिकायत के आधार पर आरोपित को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया और उउसे गिरफ्तार कर लिया।
p, li { white-space: pre-wrap
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।