Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jatt and Juliet 3: ऑडियंस पर फिर चला दिलजीत और नीरू बाजवा का जादू, जट्ट एंड जूलियट 3 ने पहले ही दिन की बंपर कमाई

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) की जट्ट एंड जूलियट 3 (Jatt and Juliet 3) फिल्‍म थियेटर्स में रिलीज हो गई है। पहले ही दिन पंजाबी मूवी ने कमाल दिखा दिया है। ऑडियंस को दिलजीत और नीरू बाजवा की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है। फिल्‍म ने पंजाबी मूवीज का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्‍म को डायरेक्‍टर जगदीप सिद्धू ने डायरेक्‍ट किया है।

    By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 28 Jun 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Jatt and Juliet 3: सुपरहिट हुई दिलजीत और नीरू बाजवा की जोड़ी

    डिजिटल डेस्‍क, चंडीगढ़। पंजाबी मूवी 'जट्ट एंड जूलियट 3' (Jatt and Juliet 3) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) स्‍टारर इस फिल्‍म को जनता का खूब प्‍यार मिल रहा है।

    गुरुवार को इसके सभी शो हाउसफुल रहे। दिलजीत की ये फिल्‍म बॉलीवुड मूवी 'कल्‍की' के साथ कलैश हुई, बावजूद इसके फिल्‍म ने कमाल कर दिखाया। आइए आपको बताते हैं इस फिल्‍म ने पहले दिन कितनी कमाई की।

    बॉक्‍स ऑफिस पर की बंपर कमाई

    पहले ही दिन फिल्‍म ने 10.76 Cr की बंपर कमाई की। फिल्‍म का बजट केवल 10 करोड़ का था। बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद ये इस साल की सबसे बड़ी ऑपनिंग करने वाली पहली पंजाबी मूवी बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है फिल्‍म की कास्‍ट

    डायरेक्‍टर जगदीप सिद्धू की ये फिल्‍म सुपरहिट पंजाबी फिल्म फ्रैंचाइजी 'जट्ट एंड जूलियट' का तीसरा भाग है। इस फिल्‍म में मुख्‍य किरदार में पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ और पंजाब की सुपरस्‍टार नीरू बाजवा हैं। वहीं साइड रोल में पंजाबी फिल्‍मों की अभिनेत्री जैसमीन बाजवा भी नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: जॉली मूड में दिखे Juliet के Jatt, अमृतसर की गलियों में फैंस से हुए रूबरू; गाड़ी में ये क्‍या खाते दिखे दिलजीत दोसांझ

    दिलजीत और नीरू बाजवा केमिस्‍ट्री का चला जादू

    दिलजीत दोसांझ इससे पहले बॉलीवुड मूवी चमकीला से लोगों के दिलों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। अब देखना है कि जट्ट एंड जूलियट 3 की कमाई का ग्राफ कितने ऊपर जाता है। वहीं जट्ट एंड जूलियट का तीसरा पार्ट 11 साल बाद आया है। अभी भी इस फिल्‍म में दिलजीत और नीरू बाजवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है।