Chandigarh: जतिंदर सिंह औलख बने PPSC चेयरमैन, इंद्रपाल सिंह ने राज्य मुख्य सूचना कमिश्नर के पद के लिए ली शपथ
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन जतिंदर सिंह औलख और पंजाब राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना कमिश्नर इंद्रपाल सिंह को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई और इस शपथ ग्रहण समारोह की कार्रवाई मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने की। बता दें कि पंजाब कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी जतिंदर सिंह औलख का जन्म गांव बरगाड़ी (फरीदकोट) में हुआ है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन जतिंदर सिंह औलख और पंजाब राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना कमिश्नर इंद्रपाल सिंह को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही चलाई।
ये लोग रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, ब्रम्ह शंकर जिंपा और गुरमीत सिंह खुड्डियां, मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव वीके सिंह, डीजीपी गौरव यादव, मुख्यमंत्री के डायरेक्टर मीडिया बलतेज सिंह पन्नू, पंजाब लोक सेवा आयोग के मेंबर गुरप्रताप सिंह मान, सुप्रीत घुम्मन और हरमोहन कौर संधू, राज्य सूचना कमिश्नर असित जोली और अमृत प्रताप सिंह सेखों के अलावा सिविल और पुलिस के उच्च प्रशासनिक अधिकारी और नवनियुक्त चेयरमैन और राज्य मुख्य सूचना कमिश्नर के पारिवारिक मेंबर और शुभचिंतक मौजूद थे।
1997 बैच के अधिकारी हैं जतिंदर सिंह
बता दें कि पंजाब कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी जतिंदर सिंह औलख गांव बरगाड़ी (फरीदकोट) में जन्मे-पले हैं। पंजाब पुलिस में 33 साल सेवाएं निभाने के बाद एडीजीपी के रैंक पर इंटेलिजेंस चीफ के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे।
औलख ने पीपीएस नाभा से स्कूली शिक्षा, डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से बीए (ऑनर्स) और पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी और इतिहास विषय में एमए की डिग्री हासिल की।
इन जिलों में दे चुके हैं सेवाएं
अपने सेवाकाल के दौरान वह अलग-अलग जिलों मोहाली, संगरूर, रूपनगर, जगराओं, एसबीएस नगर, और खन्ना में एसएसपी के रूप में तैनात रहे। वह पुलिस कमिश्नर अमृतसर और पुलिस कमिश्नर लुधियाना, आईजी पटियाला और फिरोजपुर रेंज, आईजी हेडक्वार्टर और इंटेलिजेंस के तौर पर सेवा निभाने के उपरांत एडीजीपी के रैंक पर खुफिया विंग के प्रमुख के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे।
उनको राष्ट्रीय पुरस्कार (विशेष), विशेष सेवाओं के लिए पुलिस मेडल, पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विसेज, मुख्यमंत्री मैडल और तीन बार डीजीपी की सराहना डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर हुए थे नियुक्त
राज्य मुख्य सूचना कमिश्नर के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले प्रसिद्ध एडवोकेट इंद्रपाल सिंह होशियारपुर के निवासी हैं। सिंह ने कानूनी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और वह ब्रिटिश हाई कमीशन के लिए स्टैंडिंग कौंसिल, पैनल भारतीय यूनियन, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के बार कौंसिल मेंबर चुने गए।
इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की बार कौंसिल के उप चेयरमैन चुने गए। उनको 20 अगस्त, 2022 को पंजाब के सीनियर एडीशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर नियुक्त किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।