Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaswinder Bhalla: कॉमेडी किंग को आंसुओं से विदाई, अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़; फूट-फूट कर रोए कई एक्टर

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:43 PM (IST)

    हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला जिन्होंने अपनी कॉमेडी से दशकों तक लोगों को हंसाया का 22 अगस्त को निधन हो गया। शनिवार को मोहाली में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें पंजाबी फिल्म जगत और हजारों प्रशंसकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। गिप्पी ग्रेवाल और बीनू ढिल्लों समेत कई कलाकारों ने उन्हें कंधा दिया। परिजनों और शुभचिंतकों का रो-रोकर बुरा हाल था।

    Hero Image
    Jaswinder Bhalla: कॉमेडी किंग को आंसुओं से अंतिम विदाई। फोटो जागरण

    लखवंत सिंह, मोहाली। 90 के दशक में टेप रिकॉर्डर पर चलने वाली कैसेट पर जब छणकाटा बजता था तो लोगों की भीड़ लग जाती थी और हंसी के ठहाके लगते थे। शनिवार को 27 छणकाटा कैसेट निकालने वाले कॉमेडी किंग जसविंदर भल्ला के अंतिम दीदार के लिए उमड़े लोगों के आंखों से आंसू बह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को अपनी अदाकारी से हर समय हंसाने वाला हर किसी को रुला रहा था। बीमार होने से पहले जसविंदर भल्ला ने दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल और बीनू ढिल्लों के साथ कई नई फिल्मों में काम करने की बात की थी, लेकिन 22 अगस्त को उनका देहांत हो गया। शनिवार को मोहाली के बलौंगी श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए स्वजन, पंजाबी फिल्म कलाकारों के अलावा हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। फूलों से सजाई गाड़ी पर उनका पार्थिव शरीर रख कर श्मशानघाट ले जाया गया। फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, बीनू ढिल्लों सहित कई कलाकारों ने कंधा दिया। परिजनों व शुभचिंतकों का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा था।

    पंजाबी कलाकार गुरप्रीत घुग्गी, गिप्पी ग्रेवाल, कर्मजीत सिंह अनमोल, प्रिंस कंवलजीत सिंह, हार्बी सांगा फूट-फूट कर रो रहे थे। गायक कलाकार एम्मी विर्क भी गमगीन दिखे। मोहम्मद सदीक अपने दोस्त के जाने के गम में कुछ बोल नहीं पा रहे थे। बेटे पुखराज ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। जसविंदर भल्ला को अंतिम विदाई देने वालों में राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।

    नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि निगम में प्रस्ताव लाकर शहर के एक चौक का नाम जसविंदर भल्ला के नाम पर किया जाएगा, ताकि लोगों को पंजाबी जगत के इस कलाकार की याद ताजा रहे। पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू अंतिम संस्कार में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा घाटा हुआ है। उन्होंने सरकार से अपील की कि मोहाली में एक आडिटोरियम मंजूर किया गया है। उस आडिटोरियम को बना कर सरकार उसका नाम जसविंदर भल्ला के नाम पर कर सकती है।

    पर्यटन मंत्री सौंध ने कहा- दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे

    भल्ला पंजाब के पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरनप्रीत सिंह सौंध और डीसी कोमल मित्तल ने मशहूर कामेडियन जसविंदर भल्ला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भल्ला एक बेहतरीन इंसान और पंजाबियों का गर्व थे। उनकी लोकप्रिय भूमिका चाचा चतरा को याद करते हुए कहा कि आप, आपकी बातें और अदाकारी हमें हमेशा याद रहेंगी। आप दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

    पीएयू के कुलपति डा. सतबीर सिंह गोसल ने भावुक होते हुए कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा भल्ला पर गर्व करेगा। अंतिम संस्कार में ये पहुंचे गणमाण्य फिल्म कलाकार जिमी शेरगिल, बाल मुकुंद शर्मा, पम्मी बाई, हंसराज हंस, जसबीर जस्सी, अमर नूरी, प्रिंस कंवलजीत सिंह, हार्बी सांगा, बीएन शर्मा, डीसी कोमल मित्तल, विधायक कुलवंत सिंह, डीआइजी भुल्लर सहित कई अन्य गणमाण्य मौजूद रहे।