बहुचर्चित जस्सी हत्याकांड: दोषी अनिल कुमार को नहीं मिलेगी सजा में राहत, पंजाब सरकार ने खारिज की अपील
Jassi Murder Case पंजाब के बहुचर्चित जस्सी हत्याकांड के दोषी अनिल कुमार को सजा में किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी। दोषी अनिल कुमार ने सरकार से राहत की अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया है।
चंडीगढ़, इन्द्रपीत सिंह। पंजाब सरकार ने बहुचर्चित जस्सी हत्याकांड के दोषी अनिल कुमार पुत्र फकीर चंद की सजा में राहत की अपील को खारिज कर दिया है। अनिल कुमार ने राज्य सरकार की प्रीमेच्योर रिलीज पॉलिसी के तहत आवेदन किया था, जिसे कैबिनेट ने बीते कल लुधियाना में हुई मीटिंग में खारिज कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि किसी भी अपराधी को समय से पूर्व रिलीज किया जा सकता है, लेकिन जघन्य अपराध में शामिल लोगों के लिए यह राहत नहीं है। इसी के चलते कैबिनेट ने अनिल कुमार की अपील ठुकरा दी। कैबिनेट ने छह लोगों का इस पॉलिसी के तहत सजा में राहत दी है, जो अब राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के पास मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे। इसी प्रकार से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भी 14 कैदियों के केसों को सजा माफी की मंजूरी दे दी है।
ये है जस्सी हत्याकांड
जसविंदर कौर जस्सी की ऑनर किलिंग का मामला उस समय सामने आया जब जून 2000 में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। परिवार उसके प्रेम विवाह से नाराज था। ब्रिटिश कोलंबिया की वासी जसविंदर कौर दिसंबर 1994 में जब कनाडा से भारत अपने जगराओं स्थित गांव काउंके में आई तो वह सुखविंदर सिंह उर्फ मिट्ठू से मिली और उससे उसे प्रेम हो गया। वह एक ऑटो ड्राइवर था।
बिना बताए कर ली थी शादी
उनका प्रेम संबंध अगले चार साल तक चला। जस्सी की मां और मामा इस प्रेम संबंध के खिलाफ थे। उनका मानना था कि दोनों का सिद्धू गोत्र है इसलिए यह शादी नहीं हो सकती। जस्सी ने उन्हें बताए बिना सुखविंदर मिठ्ठू से शादी कर ली। परिवार उसे वापस कनाडा ले गया, जहां से वह कनाडा की पुलिस और अपने एक मित्र की सहायता से निकलने में कामयाब हो गई और फिर पंजाब आ गई। यहां जस्सी और उसके पति सुखविंदर का अपहरण कर लिया गया।
सुखविंदर को बुरी तरह पीटा, जस्सी तो उतारा मौत के घाट
सुखविंदर मिठ्ठू को बुरी तरह से पीटा गया, जबकि जस्सी को एक फार्म हाउस पर ले जाकर पहले बुरी तरह से पीटा फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। 9 जून 2000 को उसकी लाश कोटला ब्रांच से मिली। उसका गला कटा हुआ था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कत्ल उसकी मां और मामा ने करवाया है। इन दोनों को 6 जनवरी 2012 को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।