Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सन्नी एन्क्लेव का मालिक जरनैल ¨सह बाजवा तीसरी बार भगोड़ा करार

    जिला अदालत ने चेक बाउंस के पांच मामलों में सन्नी एन्क्लेव के मालिक को किया भगोड़ा घोषित।

    By Edited By: Updated: Tue, 18 Feb 2020 03:01 AM (IST)
    सन्नी एन्क्लेव का मालिक जरनैल ¨सह बाजवा तीसरी बार भगोड़ा करार

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : जिला अदालत ने चेक बाउंस के पांच मामलों में सन्नी एन्क्लेव के मालिक जरनैल बाजवा को भगोड़ा घोषित कर दिया है। बाजवा के खिलाफ अदालत में चेक बाउंस के केस चल रहे हैं, जिसमें वे पेश नहीं हो रहे थे। अब जिस मामले में कोर्ट ने बाजवा को भगोडा करार दिया है, वह चार लाख 95 हजार रुपये के पांच चेक बाउंस होने का मामला है। मोहाली निवासी नसीब कौर और उनके बेटे मनजीत ¨सह ने बाजवा और बाजवा डेवलपर लिमिटेड के खिलाफ केस किया हुआ है। अदालत ने पेश होने के लिए बाजवा को नोटिस भी भेजा, लेकिन जब वह पेश नहीं हुए तो उसे सोमवार को भगोड़ा करार दे दिया। बता दें कि अदालत ने जरनैल ¨सह को पहले भी चार लाख 95 हजार रुपये के 15 और फिर छह चेक बाउंस केसो में पेश नहीं होने पर भगोड़ा घोषित किया था। अब इस मामले में पेश नहीं होने पर अदालत ने दोबारा से बाजवा को भगोड़ा करार दिया है। बाजवा ने नसीब कौर को चेक नंबर 424690, 424692, 434743, 434744, 434746, 434747, 434748, 434749, 434750, 434751, 434752, 434753, 434754, 434755, 434756 दिए। जब इन सभी चेकों को बैंक में लगाया तो वे अकाउंट में पैसे नहीं होने की वजह से सभी बाउंस हो गए थे। यह है मामला नसीब कौर और मनजीत ¨सह ने अपनी याचिका में बताया कि उनके पास 12 कनाल और 19 मरले की एक प्रॉपर्टी थी जिसे सन्नी एन्क्लेव के मालिक जरनैल ¨सह बाजवा खरीदना चाहते थे। दोनों पार्टियों के बीच इसको लेकर बातचीत हुई और 17 मार्च 2018 को डील फाइनल हो गई। इस दौरान बाजवा ने उन्हें चार लाख 95 हजार रुपये के चेक दिए। दोनों शिकायतकर्ताओं ने जब बाजवा द्वारा दिए सभी चेक बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। इस बारे में बाजवा डेवलपर लिमिटेड के अधिकारियों से बात की गई जिन्होंने आश्वासन दिया था कि जो भी खामियां आ रही हैं, उन्हें दूर कर दिया जाएगा और फिर वह चेक क्लीयर करवा सकते हैं। आरोपित ने शिकायकर्ता को दोबारा से चेक दिए जिन्हें जब इंडस्ट्रियल एरिया फेज-दो स्थित एचडीएफसी बैंक में 13 सितंबर, 2018 को लगाया गया तो वह फिर से बाउंस हो गए। बैंक कर्मियों ने बताया कि आरोपितों का यह अकाउंट ब्लॉक हो चुका है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जरनैल बाजवा और बाजवा डेवलपर लिमिटेड को 18 और 19 सितंबर को लीगल नोटिस भेजा जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। परेशान होकर शिकायतकर्ताओं ने जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें