Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के दो बड़े अस्पतालों में मिलेगी सस्ती दवा, 3 साल से बंद पड़े जन औषधि केंद्र फिर होंगे शुरू

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 09:41 AM (IST)

    चंडीगढ़ में जल्द ही दो जन औषधि केंद्र शुरू होंगे। यह जन औषधि केंद्र शहर के बड़े सरकारी अस्पतालों में शुरू होने जा रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद से लगभग तीन साल से ये जन औषधि केंद्र बंद पड़े हैं।

    Hero Image
    गरीब तबके के मरीजों को इनका लाभ मिलेगा।

    जागरण संवाददाता चंडीगढ़। चंडीगढ़ में जल्द ही दो जन औषधि केंद्र शुरू होंगे। यह जन औषधि केंद्र शहर के बड़े सरकारी अस्पतालों में शुरू होने जा रहे हैं। बता दें कि यह जन औषधि केंद्र गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल सेक्टर-32 (GMCH-32) और गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल सेक्टर-16 (GMCH-16) में शुरू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी के बाद से ही इन दोनों अस्पताल में जन औषधि केंद्र बंद पड़े हैं। करीब 3 साल के बाद यह जन औषधि केंद्र दोबारा शुरू होने जा रहे हैं। अभी तक शहर भर में सिर्फ पीजीआइ चंडीगढ़ में ही जन औषधि केंद्र संचालित किया जा रहा है, जहां लोगों को भारी छूट के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

    जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में दो जन औषधि केंद्र बंद पड़े हैं वह पहले रेडक्रास सोसायटी की तरफ से संचालित किए जा रहे था, जिसके लिए रेडक्रास सोसाइटी की ओर से हर महीने दो लाख रुपये रेंट भी लिया जाता था। रेंट ज्यादा होने के कारण पिछले 3 साल से कोई भी फर्म या कंपनी इन जन औषधि केंद्रों को संचालित करने के लिए आगे नहीं आई।

    स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि जल्द ही इन दोनों बड़े अस्पतालों में जन औषधि केंद्रों को संचालित करने के लिए किसी संस्था या कंपनी को अलाट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीएमसीएच-32 के जन औषधि केंद्र के लिए एक फर्म विड डाली है जोकि रिजर्व प्राइस 52,165 के मुकाबले 54,999 रुपये मासिक किराये की बोली लगाई है। ऐसे में अब इस फर्म को यह जन औषधि केंद्र को संचालित करने के लिए अलाट कर दिया जाएगा। वहीं जीएमएसएच-16 के जन औषधि केंद्र को भी किसी संस्था को अलाट कर दिया जाएगा, ताकि यहां आने वाले गरीब वर्ग के मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाई जा सके।