Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritpal Singh की गिरफ्तारी पर जालंधर CP केएस चहल का बयान, कहा- जल्‍द होगा पुलिस की गिरफ्त में

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 01:40 PM (IST)

    वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर जालंधर सीपी केएस चहल का बयान आया है। उन्‍होंने कहा कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने अमृतपाल सिंह का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हथियार और 2 कार जब्त की हैं।

    Hero Image
    अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर जालंधर CP केएस चहल का बयान

    पंजाब, एजेंसी: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर जालंधर सीपी केएस चहल का बयान आया है। उन्‍होंने कहा कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने अमृतपाल सिंह का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हथियार और 2 कार जब्त की हैं। तलाश जारी है, हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ग्रामीण अमृतसर, सतिंदर सिंह का बयान

    एसएसपी ग्रामीण अमृतसर, सतिंदर सिंह ने बताया कि कल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कल रात उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्राथमिकी में अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी है। इनके पास से 12 बोर के छह हथियार बरामद किए गए हैं और सभी हथियार अवैध हैं।

    पीछा करने के दौरान हथियार बरामद किए

    पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पीछा करने के दौरान हथियार बरामद किए। पंजाब पुलिस का कहना है कि जालंधर में 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह द्वारा जब्त की गई गाड़ी से बचने के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन।