Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.5 KG सोना, 2 किलो चांदी... दुबई में मकान सहित करोड़ों की प्रॉपर्टी, IRS अफसर के पास इतना कुछ; CBI के भी उड़े होश

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:30 AM (IST)

    चंडीगढ़ में सीबीआई ने आईआरएस अधिकारी अमित कुमार सिंघल और बिचौलिए हर्ष को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। सिंघल पर बिजनेस पार्टनर को ब्लैकमेल करने का आरोप है। सीबीआई छापे में सिंघल के घर से करोड़ों का सोना चांदी और नकदी बरामद हुई। जांच में उसकी दिल्ली मुंबई पंजाब और दुबई में संपत्तियों का भी पता चला है। हर्ष उसकी विदेशी संपत्तियों की देखभाल करता था।

    Hero Image
    आरेपी IRS अधिकारी अमित सिंघल और बिचौलिए हर्ष कोटक को गिरफ्तार करती सीबीआई (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सीबीआई ने शनिवार को 25 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) अधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंघल और एक बिचौलिए हर्ष कोटक को गिरफ्तार किया था।

    सीबीआई ने रविवार को दोनों आरोपितों को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डॉ. अंबिका शर्मा के घर पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपित आईआरएस सिंघल अपने बिजनेस पार्टनर सनम कपूर को ब्लैकमेल कर रिश्वत मांग रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली फेज-8 वाले घर पर की छापेमारी

    सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद सिंघल के दिल्ली और मोहाली फेज- 7 स्थित घर पर छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई को उसके घर से साढ़े तीन किलो सोना और दो किलो चांदी बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये है।

    आरेपी IRS अधिकारी अमित सिंघल और बिचौलिए हर्ष कोटक को गिरफ्तार करती सीबीआई (जागरण फोटो)

    इसके अलावा उसके घर से एक करोड़ रुपये नकद, बैंक लाकर और कई संपत्तियों के कागजात मिले। सीबीआई को जांच के दौरान पता चला कि आरोपित के पास दिल्ली, मुंबई और पंजाब के लुधियाना, बठिंडा, मोहाली, जीरकपुर और न्यू चंडीगढ़ में भी काफी संपत्ति है। इतना ही आरोपित के पास दुबई में संपत्ति मिली है, जिसकी सीबीआई जांच कर रही है।

    सीबीआई को जांच में पता चला कि उसकी विदेश में प्रॉपर्टी और बिजनेस की हर्ष ही देखरेख करता था। सिंघल इस समय डायरेक्टोरेट ऑफ टैक्सपेयर्स सर्विसेज नई दिल्ली में एडिशनल जनरल के पद पर तैनात था।

    मोहाली से पकड़ा गया बिचौलिया

    सिंघल के कहने पर कपूर ने हर्ष से सेक्टर-21 चंडीगढ़ में एक वकील के घर मीटिंग की। वहां रिश्वत को लेकर बातचीत हुई। कपूर ने इस बारे में सीबीआई को सूचना दे दी। सीबीआई ने फिर ट्रैप लगाकर हर्ष को मोहाली से पकड़ लिया। इसके बाद चंडीगढ़ की टीम दिल्ली पहुंची और फिर सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया ।

    दुश्मनी, ब्लैकमेलिंग और फिर रिश्वत का खेल

    कपूर ने शिकायत में बताया कि सिंघल ने अपने पद का दुरुपयोग कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कपूर को 18 फरवरी 2025 को आयकर विभागा आया, जिसमें उन्हें भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई।

    उन्होंने हर्ष कोटक से बात की। उसने कहा कि वह सीधा सिंघल से बात करें। सिंघल ने उन्हें फिर नोटिस बंद करवाने के लिए 45 लाख रुपये रिश्वत मांगी। को जांच में पता चला कि उसकी विदेश में प्रॉपर्टी और बिजनेस की हर्ष ही देखरेख करता था।

    मां के नाम पर शुरू किया बिजनेस पार्टनर से की धोखाधड़ी

    सीबीआई को कोपनहेगन हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और लॉ पिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी के मालिक सनम कपूर ने शिकायत दी थी। कपूर ने शिकायत में बताया कि सिंघल ने उनके साथ मुंबई में एक फ्रेंचाइजी शुरू की।

    तब सिंघल मुंबई स्थित कस्टम डिपार्टमेंट में जवाइंट कमिश्नर के पद पर था और उसने यह बिजनेस अपनी मां और हर्ष कोटक के नाम पर शुरू किया था। कुछ समय बाद सिंघल ने बिजनेस समझौते का उल्लंघन करना शुरू कर दिया। ऐसे में कपूर ने उसके साथ समझौता तोड़ दिया। इसी वजह से सिंघल और हर्ष कोटक ने कपूर के साथ दुश्मनी शुरू कर दी।

    comedy show banner
    comedy show banner