Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के नए चीफ विजिलेंस डायरेक्टर बने ईश्वर सिंह, बीके उप्पल चल रहे छुट्टी पर

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 01:41 PM (IST)

    Hero Image
    पूर्व मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नया विजिलेंस कमीशन बनाया था।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आइपीएस अधिकारी ईश्वर सिंह पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के नए चीफ डायरेक्टर होंगे। ईश्वर सिंह 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। इस पद पर इस समय बीके उप्पल के छुट्टी पर जाने के कारण यह प्रभार मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के पास था। ईश्वर सिंह को पंजाब विजिलेंस में चीफ डायरेक्टर लगाने की सिफारिश विजिलेंस कमिशन की ओर से की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबिले गौर है कि पंजाब के पूर्व मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में नया विजिलेंस कमीशन बनाया था, जिसमें जस्टिस मेहताब सिंह गिल चीफ कमिश्नर लगाए गए हैं। नए विजिलेंस कमीशन के एक्ट के अनुसार अब सरकार अपने तौर पर विजिलेंस का नया चीफ डायरेक्टर नहीं लगा सकती बल्कि इसके लिए विजिलेंस कमीशन के कमिश्नर, मुख्य सचिव और एक अन्य सीनियर अधिकारी पर आधारित कमेटी की तीन अधिकारियों के पैनल के आधार पर किसी एक अधिकारी का चयन करती है। इसीलिए जब से मुख्यमंत्री के तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह हटाए गए थे तभी से बीके उप्पल भी छुट्टी पर चल रहे हैं और सरकार ने उनकी जगह पर स्थायी चीफ डायरेक्टर नहीं लगा पाई है। अब जबकि विजिलेंस कमीशन ने ईश्वर सिंह के नाम पर मोहर लगा दी है तो आज सरकार ने उन्हें विजिलेंस विभाग का नया चीफ डायरेक्टर लगा दिया है।