सेबी से लिस्टेड कंपनी में ही करें निवेश : मोहिता दहिया
स्टाक एक्सचेंज में कभी फंडिग करने से पहले उनका स्टेट्स जरूर चेक कर लेना चाहिए। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : स्टाक एक्सचेंज में कभी फंडिग करने से पहले उनका स्टेट्स जरूर चेक कर लेना चाहिए। यदि कंपनी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) के साथ जुड़ी हुई नहीं है, तो उसमें निवेश न करें। यह सलाह प्रेस क्लब सेक्टर-27 में सेबी की असिस्टेंट जनरल मैनेजर मोहिता एस दहिया ने सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के सहयोग से आयोजित इंवेस्टर्स अवेयरनेस प्रोग्राम में दी।
मोहिता ने बताया कि सेबी के पास ज्यादातर शिकायतें ऐसी कंपनी की आती हैं जिन्हें कभी हमने मान्यता नहीं दी होती। यदि कंपनी हमारे पास रजिस्टर नहीं है तो किसी प्रकार के घाटे या फिर नुकसान में हम मदद नहीं कर सकते। मोहिता ने बताया कि विभिन्न कंपनी के ब्रोकर अलग-अलग प्रलोभन देकर निवेशकों को फंसा लेते हैं और जब कोई परेशानी होती है तो वह सेबी के रीजनल आफिस में संपर्क करते हैं। निवेश करने वाले ग्राहकों को मोहिता ने बताया कि अपने बैंक अकाउंट के साथ हमेशा मोबाइल नंबर रजिस्टर रखें और बैंक से आने वाले हर मैसेज पर ध्यान दें। सेबी के पास कई शिकायतें ऐसी आती हैं जिसमें निवेशक कुछ भी पता न होने या अज्ञान होने की बात कहता है, कंपनी नियमानुसार उन्हें मैसेज भेज रही होती है। आनलाइन ट्रेडिंग में पासवर्ड न करें शेयर
कार्यक्रम में नेशनल स्टाक एक्सचेंज से सीनियर मैनेजर संजीव तालुकदार ने बताया कि आधुनिकता के जमाने में सैकड़ों इन्वेस्टर आनलाइन ट्रेडिग करते हैं। आनलाइन ट्रेडिग कमाई का बेहतर साधन हो सकता है, लेकिन उसके लिए इंतजार करना पड़ता है। निवेश करते समय विभिन्न कंपनियों के साथ देश और विश्व की अर्थव्यवस्था की जानकारी होनी अनिवार्य है। किसी समय पर मुद्रा स्फीति उम्मीद से कहीं ज्यादा उछाल दे जाती है, जबकि कई बार महीनों तक सामान्य स्थिति में नहीं आती। मुद्रा स्फीति कैसी भी स्थिति में हो कभी आनलाइन ट्रेडिंग का पासवर्ड किसी से शेयर नहीं करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।